
पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर और भारत के सचिन मीना की प्रेम कहानी को अब शायद ही कोई होगा जो ना जानता हो। जहां एक ओर सीमा हैदर कराची टू नोएडा मूवी को लेकर हाल में सुर्खियों में थी तो वहीं अब खबरों की मानें तो कि सीमा हैदर और सचिन अब Big boss 17 में नज़र आ सकते हैं।
गौरतलब है की इस बार Big Boss का थीम ‘कपल’ है यानी देश भर की जानी मानी जोड़ियों को इस भाईजान के शो में मौका मिलेगा। ‘बिग बॉस तक’ के मुताबिक, Seema Haider ने दावा किया है कि उन्हें सलमान खान के रियालिटी शो ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) और ‘द कपिल शर्मा’ शो के लिए संपर्क किया गया है। मगर वह और सचिन दोनों ही इन शो में जाने में बिल्कुल भी इंट्रस्टिड नहीं हैं
सीमा हैदर ने ये भी कहा कि अगर वह किसी शो या फिल्म में जुड़ेंगी तो वह खुद जनता के सामने आकर खुलकर डिटेल बताएंगी। मगर अभी तक ये साफ है कि न तो वह ‘बिग बॉस 17’ में जा रही हैं और न ही द कपिल शर्मा शो में। मालूम हो, बीते दिनों सीमा हैदर और सचिन मीणा की लवस्टोरी पर फिल्म बनाने का ऐलान हुआ था। जिसका नाम ‘कराची टू नोएडा’ है। हालांकि ये फिल्म आने से पहले ही विवादों में आ चुकी है। इस फिल्म को जानी फायरफॉक्स फिल्म्स के तले भरत सिंह बना रहे हैं। सीमा का किरदार एक्ट्रेस फरहीन फलक निभाएंगी।