Uttar Pradeshबड़ी ख़बर

Sawan 2024: सावन भर सोमवार को बंद रहेंगे बनारस के स्कूल, काशी विश्वनाथ मंदिर में भीड़ के कारण लिया फैसला

Sawan 2024: इस साल सावन की शुरूआत 22 जुलाई से हो रही है. हर साल की तरह इस साल भी सावन महीन के हर सोमवार को काशी में कांवड़ियों और शिव भक्तों की भारी भीड़ एकत्रित होगी.जिसके मद्देनजर हर साल की तरह इस साल भी शहर के सभी प्राइवेट स्कूल सावन के हर सोमवार को बंद रहेंगे. इसके बजाय रविवार को स्कूल खुले रहेंगे.

पूर्वांचल स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल सिंह ने कहा, सावन में शिव भक्त भारी संख्या में काशी आते हैं. सावन के प्रत्येक सोमवार को इस बार भी विश्वनाथ धाम में लाखों श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने काशी पहुंचेंगे. ऐसे में छात्रों की परेशानी और ट्रैफिक डायवर्जन को देखते हुए हर साल की तरह इस साल भी जिले के सभी निजी स्कूल सावन के प्रत्येक सोमवार को बंद रहेंगे और रविवार को खुले रहेंगे.

गोदौलिया से मैदागिन तक नो व्हीकल जोन

इस साल पूरे सावन महीने के दौरान प्रत्येक रविवार की रात 10 बजे से सोमवार की रात 12 बजे तक मैदागिन से गोदौलिया होते हुए रामापुरा तक का इलाका नो व्हीकल जोन रहेगा. सिर्फ आम लोग ही पैदल आ जा सकते हैं. बुजुर्ग और बीमार श्रद्धालुओं के लिए गोदौलिया और मैदागिन चौराहा पर व्हील चेयर व गोल्फ कार्ट की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

ये भी पढ़ें- Odisha: मयूरभंज में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक में जा घुसी तीर्थयात्रि‍यों से भरी बस, ड्राइवर समेत 3 की मौत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button