
Punjab : पंजाब विधानसभा के स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवां ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के निधन पर गहरा शोक जताया है. उन्होंने कहा कि सत्यपाल मलिक ने किसान आंदोलन के समय जिस साहस के साथ किसानों के पक्ष में आवाज़ उठाई, वह हमेशा याद की जाएगी.
स्पीकर संधवां ने कहा,
“उनके निधन की खबर से मुझे बेहद दुख हुआ है. वे एक बेबाक और ईमानदार नेता थे, जिन्होंने हर कठिन समय में सच का साथ दिया. किसान आंदोलन के दौरान उनका समर्थन हम सबके लिए प्रेरणादायक रहा.”
उन्होंने आगे कहा कि वह परमात्मा से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को शांति मिले और परिवार को यह अपूर्णीय क्षति सहन करने की शक्ति मिले.
सत्यपाल मलिक के निधन को देश की राजनीति और सामाजिक चेतना के लिए एक बड़ी क्षति माना जा रहा है. उनका जीवन और विचार आने वाली पीढ़ियों को सत्य और साहस की राह पर चलने की प्रेरणा देता रहेगा.
यह भी पढ़ें : पंजाब में बन रहा है सुपर मॉडर्न ‘जल भवन’! अब एक ही छत के नीचे मिलेंगी सारी सेवाएं
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप