Bihar: मुकेश सहनी के महागठबंधन में जाने से एनडीए पर कोई फर्क नहीं: संजय झा

Sanjay Jha to VIP

Sanjay Jha to VIP

Share

Sanjay Jha to VIP: जेडीयू से राज्यसभा के एमपी संजय झा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मुकेश सहनी के महागठबंधन में आने पर एनडीए का कोई नुकसान नहीं होगा। चुनाव प्रचार चल रहा है 40 की 40 सीट हम लोग जीतेंगे।

संजय झा ने कहा, जो माहौल देश का है किसको प्रधानमंत्री बनना, कौन सी सरकार बनानी है, बिहार के लोग जानते हैं। राजद द्वारा उम्मीदवारों के अनाउंस नहीं करने पर कहा कि मैं अपनी बात कर सकता हूं। एनडीए की बात कर सकता हूं। अच्छी तरह से प्रचार चल रहा है । प्रधानमंत्री का भी कार्यक्रम हुआ है। नीतीश जी का भी कार्यक्रम हुआ। आगे भी मुख्यमंत्री का प्रचार चलेगा। लोग नरेंद्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनाने के लिए और बिहार में नीतीश कुमार के काम को देखते हुए सामने में कोई भी कांटेस्ट नहीं दिखेगा।

लालू यादव ने दोनों बेटियों को चुनाव में उतारा है, इस पर निशाना साधते हुए संजय झा ने कहा इस पर कोई व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं । इतना जरूर कहता हूं नीतीश कुमार ने कभी भी पर्सनल लेवल पर परिवार लेवल पर राजनीति नहीं की। 18 साल से मुख्यमंत्री रहते हुए इससे पहले जब वह केंद्र में थे तो लोगो के लिए ही काम किया है।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

यह भी पढ़ें:  Foundation Day of BJP: एक भारत, श्रेष्ठ भारत के सपने को कर रहे साकार- विजय कुमार सिन्हा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप