Sambhal: पत्रकार ने मंत्री से पूछा विकास पर सवाल तो बीजेपी ने कराई एफआईआर

यूपी के संभल जिले में शिक्षा मंत्री से सवाल पूछने के बाद पत्रकार पर एफआईआर दर्ज होने के मामले ने सपा मुखिया अखिलेश यादव के रिट्विट के बाद तूल पकड़ लिया है। माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने केस दर्ज कराने और पत्रकार को गिरफ्तार कराने से इंकार किया है। उन्होंने पत्रकार पर अपने कार्यकर्ता को थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है ।
क्या है पूरा मामला
पत्रकार पर एफआईआर का पूरा मामला दो दिन पहले चंदौसी कोतवाली इलाके के गांव बुद्धनगर खंडवा का है, जहां एक पत्रकार ने माध्यमिक शिक्षामंत्री के एक कार्यक्रम में विकास कार्य और विकास पर सवाल उठाए थे। वहीं शाम होते ही पुलिस ने पत्रकार को पकड़ लिया उसके खिलाफ भाजपा युवा मोर्चा के जिलामंत्री शुभम राघव ने मारपीट का केस दर्ज करा दिया जिसे लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रीट्वीट किया जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ा है।
पत्रकार को किया गिरफ्तार
हालांकि इस मामले में पुलिस की ओर से कोई बयान नहीं आया है। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने पत्रकार को हथकड़ी लगा कर कोर्ट परिसर ले गई जैसे वह कितना बड़ा अपराधी हो? वहीं हथकड़ी समेत पत्रकार के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं हथकड़ी में वह साफ बता रहा है कि उसने सचिव की अनुमित लेकर मंत्री से सवाल पूछे थे।
मंत्री ने दी सफाई
मामले के हाईलाइट होने के बाद फिलहाल जहां मंत्री सरकार और पुलिस पर तीखे कमेंट हो रहे हैं और लोग सरकार पर सवाल उठा रहे हैं वहीं इस मामले में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी का कहना है कि ना तो उन्होंने पत्रकार पर कोई केस कराया और ना ही गिरफ्तार कराया है बल्कि उल्टा उसने हमारे एक कार्यकर्ता को थप्पड़ मारा, जिसके बाद पुलिस पहुंची और उसे ले गई।
ये भी पढ़ें: हत्याकांड को हुए 19 दिन, इंसाफ की राह देख रहा उमेश पाल का परिवार