
संभल: संभल में थाने का इंस्पेक्टर डॉन बना है, जी हां अमिताभ बच्चन के मैं हूं डॉन गाने पर डांस का इंस्पेक्टर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (Sambhal News) हो रहा है। मैं हूं डॉन मैं हूं डॉन डीजे पर तेज आवाज में बज रहे गाने पर डांस कर रहा ये व्यक्ति कैला देवी थाना का इंसपेक्टर रवींद्र कुमार राठी है। जो फुल मस्ती में है। जहां इंस्पेक्टर मस्ती में झूम रहा है। वहीं साथ म़ें सादी वर्दी में मौजूद डांस करते लोग भी इस थाना के पुलिसकर्मी हो सकते हैं। अपने साहब के साथ सहयोगी पुलिसकर्मी भी मस्ती में डांस कर रहे हैं। बता दें कि बराबर में टेबिल पर खाना सजा हुआ है।
कहा जा रहा है कि पुलिसकर्मियों ने किसी पार्टी का आयोजन किया हुआ था जिसमें डांस और भोजन सब मौजूद है। जहां वायरल वीडियो कैला देवी थाने के सामने सड़क का बताया जा रहा है। वहीं आपको बता दें कि थाने के पास में सरकारी अस्पताल भी है। लेकिन यहां देर रात तक तेज आवाज में डीजे बजता रहा पुलिसकर्मी मस्ती करते रहे। वहीं कानून के रखवाले ये भूल गए कि देर रात तक तेज आवाज में डीजे बजाने पर रोक है। बराबर अस्पताल में मौजूद लोगों को तेज आवाज से परेशानी हो रही होगी मगर भला आयोजन खाकी का है जिन्हें रोकने की हिम्मत भला कौन करेगा?
सोशल मीडिया पर Video Viral
मगर वायरल हुए इस वीडियो ने डॉन बनी खाकी की हकीकत सामने (Sambhal News) ला दी है। वायरल वीडियो करीब एक सप्ताह पुराना बताया जा रहा है। वहीं इस पूरे मामले पर सीओ बहजोई गोपाल सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी चीज सामने निकलकर आएगी उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
Read Also:- मेरठ: घर में घुसकर लॉ के छात्र पर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, इलाज के दौरान मौत








