Roid Accident: पटना में स्कूली बच्चों को ले जा रहे टेम्पो में ट्रक ने मारी टक्कर; चार की मौत, कई गभीर रूप से घायल

Road-Accident
Roid Accident: हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया और हंगामा करने लगे। स्थानीय लोग ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। इसके बाद पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर किसी तरह शांत करवाया। लोगों का कहना है कि ट्रक चालक की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है।
टेम्पो के परखच्चे उड़े
पटना राजधानी के बिहटा में भीषण सड़क हादसे में 4 बच्चों की मौत हो गई। वहीं 8 बच्चे और टेम्पो ड्राइवर की हालत गंभीर है। शुक्रवार दोपहर सभी बच्चे टेम्पो में बैठकर सनराइज स्कूल से घर लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण था कि टेम्पो के परखच्चे उड़ गए।
इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। सभी बच्चे कक्षा दूसरी से पांचवीं क्लास के बताए जा रहें हैं। सभी की उम्र 7 से 10 साल के बीच की है।
ट्रक ने सामने से मारी टक्कर
इधर, घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया और हंगामा करने लगे। लोग ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। जिसके बाद पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत करवाया। मामले की जांच करने के लिए दानापुर डीएसपी टू पंकज मिश्रा दलबल के साथ पहुंचे। ग्रामीणों का कहना है कि बच्चों को लेकर टेम्पो में बैठाकर ड्राइवर बिहटा से कन्हौली की तरफ आ रहा था। इसी दौरान बिहार की ओर जा रहे ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। इसमें चार बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : BSNL की नई सर्विस, राउटर की सीमित रेंज से बाहर भी हाई स्पीड नेट
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप