BSNL की नई सर्विस, राउटर की सीमित रेंज से बाहर भी हाई स्पीड नेट
BSNL New Service: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपनी नई नेशनल Wi-Fi रोमिंग सर्विस शुरू की है, जो BSNL के FTTH (फाइबर-टू-द-होम) यूजर्स को पूरे देश में BSNL नेटवर्क से कनेक्ट होने की सुविधा देती है। पहले BSNL FTTH यूजर्स केवल अपने राउटर की सीमित रेंज में ही इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते थे।
अब, इस सेवा की मदद से यूजर्स BSNL के देशभर में मौजूद Wi-Fi हॉटस्पॉट्स से कनेक्ट हो सकते हैं, वह भी बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के। इसका उद्देश्य FTTH कंज्यूमर्स के इंटरनेट खर्च को कम करना और उन्हें बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करना है।
BSNL ने इस सेवा के साथ ही 6 अन्य नई पहलें भी लॉन्च की हैं, जिनमें स्पैम प्रोटेक्शन उपाय, फाइबर-आधारित इंट्रानेट टीवी सेवा, एनी टाइम सिम (ATM) कियोस्क, और डायरेक्ट-टू-डिवाइस सैटेलाइट कनेक्टिविटी शामिल हैं।
सेवा का लाभ उठाने के लिए आवश्यकताएं
BSNL की नेशनल Wi-Fi रोमिंग सर्विस का उपयोग करने के लिए उपभोक्ता के पास एक सक्रिय BSNL FTTH प्लान होना चाहिए। यह सेवा उन लोगों के लिए है जो हर समय बेहतर और निर्बाध इंटरनेट सेवा चाहते हैं।
सेवा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
- BSNL वाई-फाई रोमिंग पोर्टल https://portal.bsnl.in/ftth/wifiroaming पर जाएं।
- अपना सक्रिय BSNL FTTH नंबर दर्ज करें।
- BSNL FTTH से जुड़े मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- दिए गए कैप्चा कोड को भरें।
- ओटीपी वेरिफिकेशन प्रक्रिया को पूरा करें।
इसके बाद, आपका खाता सेवा के लिए सक्रिय हो जाएगा। BSNL का यह कदम देश में डिजिटल कनेक्टिविटी को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
यह भी पढ़ें : गडकरी ने बिहार में किया कार्यक्रम संबोधित, बोले “2029 तक बिहार में राष्ट्रीय राजमार्गों का नेटवर्क अमेरिका…”
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप