सोनभद्र में बाइक सवार तीन लोगों को टैंकर ने रौंदा, मौत

Road Accident in Sonbhadra
Road Accident in Sonbhadra: यूपी के सोनभद्र में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां एक बाइक पर सवार तीन लोगों की इस हादसे में मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. घटना में बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को भी दी गई है.
बताया गया कि बाइक पर सवार होकर तीनों युवक रेणुकूट मार्ग से म्योरपुर की ओर जा रहे थे. तभी अचानक तेज रफ्तार से आ रहे टैंकर वाहन ने इनकी बाइक को रौंद दिया. घटना में तीनों बाइक सवार युवकों की मौत हो गई। यूपी के सोनभद्र जनपद स्थित हाथिनाला थाना क्षेत्र में हुए इस भीषण सड़क हादसे से अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार हाथीनला थाना क्षेत्र के हथवानी में एक ही बाइक पर सवार तीन युवक अपने घर की ओर जा रहे थे. वहीं रेणुकूट की ओर से आ रहे तेज रफ्तार टैंकर ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी. सूचना पाकर पहुंची थाना हाथीनाला पुलिस ने तीनों के शव को कब्जे में लिया. तलाशी के दौरान मृतकों के जब से मिले आधार कार्ड के आधार पर उनकी शिनाख्त की गई. इसके बाद परिजनों को घटना की सूचना दी गई. मामले की जानकारी पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया ।
सीओ ओबरा चारु द्विवेदी ने घटना के संबंध में बताया कि वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर हाथी नाला थाना से तकरीबन दो ढाई किलोमीटर दूर बाइक पर सवार तीन युवकों को तेज रफ्तार टैंकर ने टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई वहीं घटना से संबंधित टैंकर व चालक को चोपन थाना क्षेत्र में पकड़ किया गया है। संबंधित टैंकर चालक से पुलिस घटना को लेकर जानकारी लेते हुए विधिक कार्रवाई में जुटी है।
रिपोर्टः सत्येंद्र मिश्रा, संवाददाता, सोनभद्र, उत्तरप्रदेश
यह भी पढ़ें: पटना पहुंचा बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी का पार्थिव शरीर, आवास की ओर रवाना
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप