झांसी में कार से टकराई डीसीएम, दोनों में लगी आग, दूल्हा सहित चार लोग जिंदा जले

Road Accident in Jhansi

Road Accident in Jhansi

Share

Road Accident in Jhansi: उत्तरप्रदेश के झांसी में भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें कार सवार दूल्हे समेत 4 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। इसके बाद कार में फंसे 4 शवों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद कार को क्रेन खींच कर निकाला गया।

घटना जनपद झांसी में बड़ागांव थाना क्षेत्र में कानपुर हाईवे पर पारीछा ओवर ब्रिज की है। जहां एक कार पर पीछे से डीसीएम गाड़ी टक्कर मारते हुए चढ़ गई। जिससे कार और डीसीएम में आग लग गई। हादसे को देख राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई। इधर में कार में सवार लोगों में चीख-पुकार मचनी शुरु हो गई।

सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड और थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। फायर बिग्रेड ने आग को बुझाते हुए जब तक काबू पाया तब तक कार में सवार 4 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। बताया गया इस दौरान दो कार में सवार दो लोगों को कांच तोड़कर बाहर निकाला और उन्हें उपचार के लिए मेडिकल कालेज भेज दिया।

आग से झुलसे दोनों घायलों की हालत भी गंभीर बताई जा रही है. वहीं हादसे के बाद शादी वाले घर में मातम पसरा है. इस घटना से दुल्हा और दुल्हन पक्ष के लोग सन्न हैं. घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं काफी कोशिश के बाद दोनों वाहनों की आग बुझाई गई है. कार में फंसे शवों को निकाला गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की काफी भीड़ घटनास्थल पर इकट्ठा हो गई थी.

रिपोर्टः अमित सोनी, संवाददाता, झांसी, उत्तरप्रदेश

यह भी पढ़ें: सीतापुर में बेटे ने मां, पत्नी और बच्चों को उतारा मौत के घाट, खुद को भी मारी गोली

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

अन्य खबरें