पहले बाइक में मारी टक्कर, फिर पेड़ से टकराई बोलेरो कार, पांच लोगों की मौत

Road Accident in Amethi

Road Accident in Amethi

Share

Road Accident in Amethi: यूपी के अमेठी में एक भीषण सड़क हादसे की सूचना है. बताया गया कि यहां एक कार एक बाइक में टक्कर मारने के बाद पेड़ से टकरा गई. इसमें पांच लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई. जिसने भी हादसे के बारे में सुना वह घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़ा. पुलिस को घटना की सूचना दी गई.

घटना अमेठी के जामो भादर चौराहे के पास की बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि एक ही बुलेट पर सवार तीन लोग अयोध्या के भावापुर जा रहे थे. इस बीच रास्ते में एक बोलेरो कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. इसके बाद बोलेरो कार भी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई.

बताया गया कि बुलेट बाइक पर सवार तीन लोग सड़क पार कर रहे थे. तभी यह हादसा हुआ. बोलेरो अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकराई. मुस्लिम परिवार के 6 लोग रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने बोलेरो कार से जा रहे थे. पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

बुलेट सवारों के नाम दुर्गेश उपाध्याय, उसकी बहन वंदना देवी और दुर्गेश का भांजा रुद्र बताए जा रहे हैं. बताया गया कि बोलेरो कार सुल्तानपुर की ओर से आ रही थी. हादसे में तीनों बुलट बाइक सवारों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. वहीं बोलेरो कार में सवार शाहनूर और शबनम ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

बोलेरो सवार सुल्तानपुर के स्लामगंज गंज के रहने वाले थे. ये लोग दारी अमेठी के धराई माफी गांव में रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में जा रहे थे. मृतकों के घरवालों को सूचना दे दी गई है.

यह भी पढ़ें: जुए की लत, लाखों का कर्ज, पत्नी के बाद पति की भी मौत, जानिए पूरी कहानी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप