
RLJD March: उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार सरकार द्वारा कराई गई जातीय जनगणना में व्याप्त विसंगतियों के खिलाफ राजभवन तक मार्च किया। यह मार्च गांधी मैदान से शुरू हुआ। मार्च में शामिल होने के लिए राज्य के सभी जिलों से बड़ी संख्या में राष्ट्रीय लोक जनता दल के कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
RLJD March: राज्यपाल करें हस्तक्षेप- उपेंद्र कुशवाहा
इस मौके पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि राज्यपाल से हमारी मांग है कि वह इस मामले में हस्तक्षेप करें। राज्य सरकार को इन आंकड़ों को दुरुस्त करने के लिए कहें। उन्होंने कहा कि लगातार मांग के बाद भी सरकार हमारी बातों पर ध्यान नहीं दे रही है।
RLJD March: मुनाजिर हसन बोले, विसंगतियां दूर करवाना मार्च का उद्देश्य
पार्टी के वरिष्ठ नेता और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुनाजिर हसन ने कहा कि इस राजभवन मार्च का आयोजन जातीय जनगणना की विसंगतियों को दूर करने को लेकर किया गया है। हमारी मांग है कि राज्यपाल इस पर ध्यान दें।
जनगणना को लेकर पहले भी मुखर रही हैं अन्य पार्टियां
दरअसल जबसे बिहार में जातीय जनगणना के आंकड़े समाने आएं हैं तब से इस पर तरह-तरह के सवाल उठते रहे हैं। कई नेताओं ने जनगणना के आंकड़ों पर सवाल उठाए हैं तो कई का कहना है कि किसी जाति विशेष की संख्या कम दर्शाई गई हैं। इस मामले में बीजेपी भी मुखर रही है। ललन पासवान ने भी जातीय जनगणना पर सवाल उठाए थे।
RLJD March: सरकार थपथपाती रही है अपनी पीठ
सरकार इन आंकड़ों को लेकर लगातार अपनी पीठ थपथपा रही है। उपमुख्यमंत्री ने जहां इसे एक साइंटिफिक आंकड़ा बताते हुए केंद्र पर निशाना साधा था। वो नहीं नीतीश कुमार ने आंकड़े जारी होने वाले दिन कहा था कि यह ऐतिहासिक क्षण है।
रिपोर्टः सुजीत कुमार, ब्यूरोचीफ, बिहार
ये भी पढ़ें: मेडिकल कॉलेज में इनकम टैक्स का छापा, आरजेडी ने जताया विरोध