Patna: 24 को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में जुटेंगे कर्पूरी ठाकुर को मानने वाले लोग

RJD Preparation
RJD Preparation: पटना में जननायक कर्पूरी ठाकुर के 100वें जन्मदिन पर 24 जनवरी को आरजेडी भव्य समारोह आयोजित करेगी। राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि 24 जनवरी को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित समारोह का उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद करेंगे। उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह करेंगे।
‘आरजेडी करेगी भव्य समारोह’
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर आरजेडी के राष्ट्रीय स्तर से लेकर प्रखंड स्तर के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ ही पार्टी के सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व प्रत्याशी राज्य सरकार के मंत्री सहित बड़ी संख्या में कर्पूरी जी के विचार को मानने वाले लोग शामिल होंगे।
‘आरजेडी कर रही कर्पूरी ठाकुर के सपने साकार’
राजद प्रवक्ता ने कहा कि राजद का गठन ही कर्पूरी जी के सपनों को साकार करने के लिए हुआ था। राजद ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो सत्ता में रहकर या सत्ता से बाहर रहकर उनके आदर्शों को अमलीजामा पहनाने की दिशा में कार्य करती रही है। नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाली बिहार की महागठबंधन सरकार ने जातीय जनगणना कराकर उसके आधार पर आरक्षण का दायरा बढ़ाकर कर्पूरी ठाकुर के जन्मशती के अवसर पर उनके सपने को साकार किया है।
‘दलितों को राजनीति की मुख्य धारा में लाए लालू’
उन्होंने कहा, जिन लालू प्रसाद की गोद में कर्पूरी ठाकुर ने अंतिम सांस ली थी वह लालू प्रसाद जब मुख्यमंत्री बने तो समाज के अंतिम पायदान के लोगों विशेषकर अतिपिछड़ों और दलित समुदाय के लोगों को राजनीति की मुख्य धारा में लाने के साथ ही प्रशासनिक महकमे में उन्हें भागीदारी देने का काम किया था।
‘जिन्होंने दी गालियां वो भी मना रहे जयंती’
उन्होंने कहा कि आज वैसे लोग भी कर्पूरी ठाकुर की जयंती मना रहे हैं जिन्होंने जीते-जी उन्हें गालियां दीं। 1967 में पहली गैर कांग्रेसी सरकार में सर्वाधिक विधायकों वाली पार्टी के नेता होने के बावजूद तत्कालीन जनसंघ जिसका नामकरण अब भाजपा हो गया है, ने उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनने दिया था। इसी प्रकार 1977 में बिहार की जनता पार्टी सरकार में जब कर्पूरी ठाकुर मुख्यमंत्री बने तो भाजपा के लोगों ने साजिश कर उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाने का काम किया था।
की गई तैयारियों की समीक्षा
वह बोले, आज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव, प्रदेश के प्रधान महासचिव रणविजय साहू द्वारा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और पार्टी पदाधिकारियों के साथ कल की तैयारी की समीक्षा की गई। इस अवसर पर पटना के महत्वपूर्ण स्थानों पर अनेकों तोरणद्वार बनाए गए हैं और विभिन्न स्थानों पर होर्डिंग, बैनर के साथ ही पार्टी के झंडों से सजाया गया है।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
यह भी पढ़ें: Bihar Crime: बैंक में घुसे बदमाशों ने की फायरिंग, इसके बाद हुआ ये…
Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar