Advertisement

धनतेरस पर मां लक्ष्मी और गणेश की मूर्ति लेने से पहले इन बातों का रखें ख्याल

Share
Advertisement

Dhanteras 2023: हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार, धनतेरस पर खरीदारी करना शुभ माना जाता है. इस दिन मां लक्ष्मी और गणेश की मूर्ति खरीदकर लाई जाती है और उनकी पूरे अनुष्ठान से स्थापना की जाती है. साथ ही धनतेरस के दिन मां लक्ष्मी और गणेश जी का विधि विधान से पूजन किया जाता है. इस दिन इनकी पूजा करने से सौभाग्य और धन की प्राप्ति होती है.

Advertisement

इन खास बातों का रखे ध्यान

  1. भगवान गणेश माता लक्ष्मी के दत्तक पुत्र हैं. लक्ष्मी गणेश की मूर्ति खरीदने से पहले यह बात ध्यान रखें कि उन दोनों की प्रतिमा एक साथ जुड़ी न हो. दोनों की अलग मूर्ति ही खरीदना चाहिए. साथ ही यह भी देखें कि भगवान गणेश मां लक्ष्मी के बाईं तरफ हों.

  2. धनतेरस के दिन मां लक्ष्मी और गणेश की मूर्ति खरीदने से पहले ध्यान रखे की भगवान की मूर्ति सीमेंट या   पीओपी से न बनी हो. लक्ष्मी गणेश की मिट्टी से बनी मूर्ति ही खरीदें.

  3. धनतेरस पर मां लक्ष्मी की मूर्ति खरीदते समय ख्याल रखें कि माता कमल के फूल पर ही बैठी हुईं हो.  साथ ही मूर्ति खरीदने से पहले यह भी ध्यान रखें कि माता की सवारी उल्लू न हो और खड़ी हुई मुद्रा वाली मूर्ति नहीं खरीदनी चाहिए.

4. भगवान गणेश की मूर्ति खरीदने से पहले ये सुनिश्चित कर लें कि उनकी बाईं तरफ की और हो और बैठी हुई मुद्रा की प्रतिमा ही खरीदें.

5. धनतेरस पर खरीदी हुई मूर्ति मिट्टी की हो यह जरूरी नहीं है. बल्कि आप मिट्टी के अलावा सोने चांदी की मूर्ति भी खरीद सकते हैं.

6. धनतेरस पर लक्ष्मी गणेश की मूर्ति खरीदने और उनकी पूजा करने के बाद कभी भी विसर्जित न करें. यह शूभ नहीं माना जाता हैं।

7. धनतेरस पर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की मूर्ति खरीदने समय कभी भी काले रंग की मूर्ति न खरीदें. क्योंकि काले रंग की मूर्ति खरीदना अशुभ माना जाता हैं

ये भी पढ़ें : https://hindikhabar.com/politics/manjhi-became-cm-because-of-my-stupidity-nitish-kumar/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *