Redmi Watch 5 Active  नई स्मार्टवॉच हुई लॉन्च, जानिए डिजाइन और कीमत

Redmi Watch 5 Active
Share

क्या आपको घड़ी पहनने का शोक है और आप नई-नई वॉच खरीदते है तो हम आप को बता दे की रेडमी ने अपनी नई स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है इस घड़ी को दमदार बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है. तो चलिए बात करते है इसके डिजाइन और कीमत के बारे में।

Design

। Redmi Watch 5 Active में 2-inch का HD डिस्प्ले मिलता है, जो काफी बड़ा है. इसकी वजह से वॉच हाथ में बड़ी दिखती है. इसमें TUP स्टैप मिलता है, जिसकी क्वालिटी ठीक है. ये  गड़ी धूप में विजिबल है कंपनी घड़ी के इस Model को काफी Attractive Look  देना चाहते थी और Redmi  कुछ हद तक इसमें सफल भी रही है. ये घड़ी देखने में काफी अच्छी भी है।

फीचर्स

ये वॉच Hyper OS के साथ आती है. इसे कनेक्ट करने के लिए आपको MI Fitness ऐप का इस्तेमाल करना होगा. इसमें ऑटोमेटिक आउटडोर एक्सरसाइज डिटेक्शन का फीचर दिया दिया गया है. यानी आप कोई एक्सरसाइज करते हैं, तो ये वॉच खुद से उसे डिटेक्ट कर सकती है. हालांकि, इसमें थोड़ा वक्त लगता है।

कीमत

इस घड़ी की कीमत के बारे में बात करें तो कंपनी ने इसे जिस बजट में लॉन्च किया है ये वॉच तीन हजार रुपये से कम कीमत पर आती है।

ये भी पढे़ं-Tech News: क्या आपका फोन भी सुन रहा है आपकी बातें

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप