Uttar Pradeshधर्म

Ram Mandir: धार्मिक अनुष्ठान का दूसरा दिन आज, मंदिर परिसर में भ्रमण करेंगे रामलला

Ram Mandir: अयोध्या में प्रभु राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां जोरों पर है। महोतस्व को लेकर सात दिन का धार्मिक अनुष्ठान जारी है। पहले दिन मंगलवार (16 जनवरी) को करीब तीन घंटे तक प्रायश्चित पूजा हुई। ये पूजा प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य यजमान श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ़ अनिल मिश्र द्वारा की गई। प्रायश्चित पूजा के बाद अनिल मिश्र को सरयू स्नान कराया गया।  

Ram Mandir: रामलला को परिसर में करवाया जाएगा भ्रमण

विषेशज्ञों के मुताबिक रामलला की मूर्ती को आज पूरा विधि विधान के साथ परिसर में भ्रमण कराया जाएगा। इसके साथ ही गर्भ गृह का शुद्धिकरण किया जाएगा। प्राण प्रतिष्ठा में मंगलवार को अनुष्ठान की शुरूआत की गई, प्राण प्रतिष्ठा की पूजा करीब तीन घंटे की हुई। मूर्ति निर्माण स्थल की भी पूजा हुई। चयनित मूर्ति का शुद्धीकरण करते हुए उनकी आंखों पर पट्टी बांधी गई है। ये पट्टी 22 जनवरी को खोली जाएगी।

यजमान के शुद्धीकरण के लिए होती है प्रायश्चित पूजा

बता दें कि प्रायश्चित पूजा यजमान के शुद्धीकरण के लिए की जाती है। प्रायश्चित पूजा के माध्यम से रामलला से भी क्षमा मांगी गई। ये माफी मूर्ति बनाने के दौरान किसी भी वजह से रामलला को जो चोट लगी होगी, उसके लिए मांगी जाती है। इसके बाद कर्मकुटी पूजन की प्रक्रिया हुई। इस पूजन के बाद ही मंदिर और प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े कार्यक्रम की शुरुआत होती है।

सात दिनों तक यजमान की भूनिका निभाएंगे अनिल मिश्र

प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य यजमान डॉ अनिल मिश्र हैं। अनिल मिश्र सात दिनों तक यजमान की भूमिका में रहेंगे। प्राण प्रतिष्ठा के दौरान   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, राममंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास, संघ प्रमुख मोहन भागवत और डॉ. अनिल मिश्र सपत्नीक मुख्य आयोजन के समय 22 जनवरी को उपस्थित रहेंगे।पीएम मोदी के हाथों ही मंदिर में आरती की जाएगी।

ये भी पढ़ें: YS Sharmila: YS शर्मिला पर कांग्रेस ने जताया भरोसा, सौंपी आंध्र प्रदेश की कमान

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar

Related Articles

Back to top button