मनोरंजन

Ram Mandir Inauguration: सोनू निगम को मिला रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में खास निमंत्रण, दिखाई निमंत्रण पत्र की झलक

Ram Mandir Inauguration: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का साक्षी बनने के लिए तमाम बड़ी शख्सियतें 22 जनवरी 2024 को अयोध्या पहुंचेंगी. अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, माधुरी दीक्षित, आलिया भट्ट सहित दर्जनों हस्तियों को इसका निमंत्रण पहुंच चुका है. सिंगर सोनू निगम भी ऐतिहासिक पल का गवाह बनने का मौका पाकर काफी खुश हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर निमंत्रण पत्र की झलक दिखाते हुए अपना रोमांच जाहिर किया है.


लोग ऐतिहासिक निमंत्रण पत्र देखकर रोमांचित हो रहे हैं. वे फोटो पर कमेंट करके सोनू निगम के लिए अपना प्यार और सम्मान जता रहे हैं. एक यूजर कहता है, ‘किसी अन्य की तुलना में आप इसके ज्यादा योग्य हैं.’ दूसरा यूजर लिखता है, ‘मेरे भगवान को भगवान का निमंत्रण.’ तीसरा यूजर इसे गायक पर भगवान राम की कृपा का परिणाम बता रहे हैं. कई यूजर्स ‘जय श्रीराम’ लिखकर अपनी भक्ति और आस्था को बयां कर रहे हैं.

उद्घाटन के दो दिन बाद राम मंदिर आम लोगों के दर्शन के लिए खुल जाएंगे

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण अपने अंतिम पड़ाव पर है. मंदिर के उद्घाटन की तैयारियां काफी तेजी से चल रही हैं. बता दें कि राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद महापूजा और महाआरती की जाएगी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उद्घाटन के दो दिन बाद राम मंदिर आम लोगों के दर्शन के लिए खुल जाएंगे. अयोध्या में प्रशासन भक्तों की भारी भीड़ को संभालने के लिए तैयारी में जुटी हुई है.

Ram Mandir Inauguration: दूर-दूर से अयोध्या पहुंच रहे लोग

भले ही राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा में 21 दिन शेष हो लेकिन राम भक्त अभी से अयोध्या में भगवान राम के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. नव वर्ष के मौके पर भी हजारों की संख्या में रामभक्त अयोध्या पहुंचे. इसके बाद जन्मभूमि पाठ के रास्ते में रामलाल तक दर्शन करने वाले भक्तों का तांता लग गया. रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के मुताबिक, नववर्ष के मौके पर बड़ी संख्या में लोग अयोध्या में दर्शन करने के लिए आए हैं.

ये भी पढ़ें: Agra: महिलाओं ने ठेके से शराब की बोतलें लूटीं फिर सड़क पर फोड़ दीं…

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar

Related Articles

Back to top button