
Raksha Bandhan: देशभर में आज रक्षाबंधन का पर्व मनाया जा रहा है. इस अवसर पर स्कूल की छात्राओं ने प्रधानमंत्री आवास पर पहुंच कर पीएम मोदी के हाथ में राखी बांधी है. बता दें कि पीएम मोदी की कलाई पर छात्राओं ने जो राखी बांधी है, उसमें उनकी दिवंगत मां की तस्वीर लगी है. इस तस्वीर में पीएम मोदी में अपन मां के पैरों को धोते नजर आ रहे हैं.
पीएम मोदी ने रक्षाबंधन की दी बधाई
पीएम मोदी ने रक्षाबंधन के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘समस्त देशवासियों को भाई-बहन के असीम स्नेह के प्रतीक पर्व रक्षाबंधन की ढेरों शुभकामनाएं। यह पावन पर्व आप सभी के रिश्तों में नई मिठास और जीवन में सुख, समृद्धि एवं सौभाग्य लेकर आए.’ साथ ही उन्होंने आगे कहा, कि सावन के आखिरी सोमवार को लेकर भी हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाने वाला यह पर्व भाई-बहन के प्यार एवं पवित्र रिश्ते को और गहरा करता है। अटूट प्रेम के इस पर्व पर बहनें जहां अपने भाइयों की सफलता की प्रार्थना करती है। भाई इसके बदले अपनी बहनों की हर प्रकार की विपत्ति से रक्षा करने का संकल्प लेते हैं।
राखी में लिखा ये संदेश
बता दें कि पीएम मोदी के हाथ में स्कूली छात्राओं ने जो राखी बांधी हैं, उसमें ‘एक पेड़ मां के नाम’ का संदेश लिखा हुआ है. राखी के बीच में उनकी दिवंगत मां की तस्वीर लगी है. जिसमें पीएम मोदी कुर्सी पर बैठी अपनी मां के पैर धुलते हुए दिखाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Varanasi: काशी में बाबा विश्वनाथ को बांधी गई राखी, सावन के आखिरी सोमवार पर उमड़ा आस्था का सैलाब
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप