
Rajya Sabha Elections: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी और पूर्व मंत्री संजय कुमार झा ने राज्यसभा चुनाव के लिए नॉमिनेशन किया है। बिहार में राज्यसभा की 6 सीटों पर 27 फरवरी को चुनाव होना है। 15 फरवरी नॉमिनेशन का अंतिम दिन है। जेडीयू कोटे से नारायण सिंह और अनिल हेगडे का कार्यकाल पूरा हो रहा है। इस बार विधायकों की संख्या बल के हिसाब से जेडीयू को एक ही सीट मिलेगी, उसे एक सीट का नुकसान होने वाला है। वहीं, बीजेपी ने इस बार सुशील कुमार मोदी की जगह अति पिछड़ा समाज से आने वाले धर्मशीला गुप्ता और भीम सिंह को उम्मीदवार बनाया है।
Rajya Sabha Elections: संजय झा जाएंगे राज्यसभा
जनता दल यूनाइटेड (Janta Dal United) ने इस बार संजय झा को राज्यसभा भेजने का फैसला लिया है। संजय बिहार में जल संसाधन और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री रह चुके हैं। पार्टी की ओर से उन्हें नई जिम्मेवारी दी गई है। उनके नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए के तमाम वरिष्ठ नेता भी मौजूद रह सकते हैं।
कौन हैं संजय कुमार झा?
पूर्व मंत्री संजय झा मधुबनी जिले के झंझारपुर के अररिया संग्राम गांव के रहने वाले हैं। तीन दशक बाद मिथिलांचल से राज्यसभा जाने वाले ब्राह्मण समुदाय के नेता होंगे। संजय झा जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली से एमए की डिग्री ली है। जेडीयू की तरफ से उन्हें पहले एमएलसी बनाया गया, फिर मंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई थी और अब राज्यसभा भेजने की तैयारी हो रही है। पार्टी में राष्ट्रीय महासचिव के पद पर लंबे समय से काम करते रहे हैं और दिल्ली के प्रभारी भी रहे हैं।
बीजेपी से संजय झा के अच्छे रिश्ते
संजय झा ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया भी दी है और नीतीश कुमार के प्रति कृतज्ञता जताई है। संजय झा का बीजेपी के कई नेताओं से काफी बेहतर संबंध रहा है। अरुण जेटली के काफी नजदीकी माने जाते रहे हैं। हालांकि अब अरुण जेटली नहीं है लेकिन उसके बाद भी बीजेपी में कई ऐसे नेता हैं, जिनसे संजय झा के अच्छे संबंध है और उसका लाभ नीतीश कुमार को मिल सकता है।
यह भी पढ़ें:-Rajya Sabha Elections: बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव के लिए 5 उम्मीदवार किए घोषित
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”