घाटी पहुंचे राजनाथ सिंह ने सेना को दी नसीहत, कहा- लोगों का दिल जीतें

Image Source: Twitter/rajnathsingh
Rajnath Singh to Army: बीते हफ्ते जम्मू-कश्मीर के पुंछ में तीन लोगों को आर्मी कैंप में पूछताछ के लिए बुलाया गया और उनकी मौत हो गयी. बुधवार को मृतकों के परिवारों को न्याय का आश्वासन देते हुए, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सैनिकों से कहा कि वो लोगों का ‘दिल जीते और ऐसी गलतियां ना करें जो आम लोगों को नुकसान पहुंचाएं.’
इसके अलावा उन्होंने सेना के बलिदान और उनकी दृढ़ता की तारीफ़ की.
चार जवान हुए थे शहीद
21 दिसंबर को पुंछ में सेना के दो वाहनों पर घात लगाकर हमला किया गया था जिसमें सेना के चार जवान शहीद हो गए थे और दो घायल हुए थे.
कथित टॉर्चर के दौरान हुई थी 3 लोगों की मौत
इसके बाद 22 दिसंबर को पुंछ के एक आर्मी कैंप में आठ लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. इस पूछताछ में कथित टॉर्चर के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई. इन सब के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को जम्मू पहुंचे थे.
सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ राजनाथ सिंह जम्मू पहुंचने के तुरंत बाद सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए राजौरी के लिए रवाना हुए. राजौरी और पुंछ जिलों में इस साल चरमरपंथी हमले बढ़े हैं.
मारे गए लोगों के परिजनों से की मुलाकात
उन्होंने मारे गए लोगों के परिवारों से भी मुलाकात की, सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल में भर्ती “टॉर्चर” के पीड़ितों से मुलाकात की.
Rajnath Singh to Army: आपके कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है
सेना के जवानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा- “भारतीय सेना को दुनिया में कोई आम ताकत नहीं माना जाता है. लोग स्वीकार करते हैं कि सेना पहले से कहीं अधिक शक्तिशाली है. आप देश के संरक्षक हैं लेकिन देश की रक्षा के साथ-साथ आपको नागरिकों का दिल भी जीतना है. यह आपके कंधों पर ये जिम्मेदारी एक बड़ी है.”
ये भी पढ़ें: राम मंदिर के कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया- शरद पवार