Other Statesबड़ी ख़बर

‘नक्सलवाद के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई…’ राजनाथ सिंह का बयान

Rajnath Singh : नक्सलियों ने सोमवार को जवानों के वाहन पर आईईडी ब्लास्ट किया। नौ जवान शहीद हो गए। इसी कड़ी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मीडिया से बात की। उन्होंने मंगलवार को कहा कि नक्सलवाद के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई हो रही है। राज्य सरकार काम पर लगी हुई है।

बीजापुर IED ब्लास्ट पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में नक्सलवाद कि खिलाफ प्रभावी कार्रवाई हो रही है। राज्य सरकार काम पर लगी हुई है, जिस प्रकार का समन्वय केंद्र और राज्य सरकार में होना चाहिए वो है।

बीजापुर के कुटरू मार्ग में नक्सलियों ने जवानों के वाहन पर आईईडी ब्लास्ट किया। इस हादसे में हादसे में नौ जवान शहीद हो गए। बताया गया कि नक्सलियों ने घात लगाकर आईइडी ब्लास्ट किया। छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सल ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाया। कुछ ही दिन पहले अमित शाह ने भी छत्तीसगढ़ का दौरा किया था।

अयोध्या के मिल्कीपुर सीट पर हो गया उपचुनाव की तारीखों का ऐलान, जानें- कब होगी वोटिंग

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button