अयोध्या के मिल्कीपुर सीट पर हो गया उपचुनाव की तारीखों का ऐलान, जानें- कब होगी वोटिंग

UP News

UP News

Share

UP News : पिछले साल जून से खाली पड़ी मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर चुनाव का इंतजार मंगलवार को खत्म हो गया है। मिल्कीपुर में वोटिंग 5 फरवरी को होगी

यूपी के अयोध्या जिले की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव का ऐलान हो गया है। पिछले साल जून से ही यह सीट खाली पड़ी इस सीट पर चुनाव का इंतजार मंगलवार को चुनाव आयोग ने खत्म कर दिया है। यहां पर वोटिंग पांच फरवरी को होगी और नतीजा आठ फरवरी को आएगा। सत्तारूढ़ बीजेपी और प्रमुख विपक्षी दल सपा पार्टी ने यहां जीत दर्ज करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रखा है। मिल्कीपुर सीट पर दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ ही होगा।

पूरी ताकत झोंकी हुई है

उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट सपा सांसद अवधेश प्रसाद के इस्तीफे के बाद से यह सीट खाली पड़ी हुई है। यूपी की 9 सीटों पर हाल ही में उपचुनाव संपन्न हुए हैं। अयोध्या की मिल्कीपुर सीट का मामला कोर्ट में होने की वजह से चुनाव नहीं हो पाया था। बीजेपी और सपा दोनों ने ही यहां पर पूरी ताकत झोंकी हुई है।

अजीत को कैंडिडेट बनाया

मिल्कीपुर सीट पर सपा और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है। सपा नेता अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत को कैंडिडेट बनाया गया है। वहीं, बीजेपी ने 6 मंत्रियों को चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतारा है। अब तारीख सामने आने के बाद जल्द ही प्रत्याशी का ऐलान हो जाएगा।

सपा पार्टी की तरफ से

बीजेपी ने मंत्री जेपीएस राठौर और एमलसी धर्मेंद्र सिंह के साथ ही स्वतंत्र देव सिंह, सतीश शर्मा, गिरीश यादव और मयंकेश्वर सिंह की एक और टीम भी हाईकमान द्वारा लगाई गई है। ये सभी मंत्री अयोध्या जिले के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही के साथ मिलकर काम करेंगे। वहीं दूसरी तरफ सपा पार्टी की तरफ से वर्तमान सांसद अवधेश प्रसाद ने खुद ही कमान संभाल रखी है।
यह भी पढ़ें : PM मोदी आज दिल्ली को देंगे 12200 करोड़ो रुपये की सौगात, नमो भारत से लेकर मेट्रो तक का विस्तार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें