‘युवाओं को साहिबजादों के आदर्शों से जोड़ना बीजेपी का संकल्प’, वीर बाल दिवस पर बोले सीएम

Rajasthan
Rajasthan: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि चारों साहिबज़ादों का सर्वोच्च बलिदान मातृभूमि और धर्म की रक्षा के लिए हम सभी को युगों-युगों तक प्रेरणा प्रदान करता रहेगा।
वीर बाल दिवस के मौके पर राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा बृहस्पतिवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित कीर्तन में शामिल हुए। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ की मौजूदगी में मंच से संबोधित करते हुए सीएम ने कहा, ‘यह दिन हमें सिख समुदाय के अद्वितीय इतिहास और वीर साहिबजादों की महान शौर्य गाथा को याद दिलाता है, जिन्होंने अपने धर्म, देश और संस्कृति की रक्षा के लिए सबकुछ न्योछावर कर दिया।
हम सबके लिए प्रेरणा का स्रोत है
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा, ‘हमारे देश का इतिहास शूरवीरों और बलिदानियों की गाथा से भरा पड़ा है लेकिन सिख धर्म के दसवे गुरु गोविंद सिंह के पुत्र बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह का बलिदान अपने आप में अनुपम है। ये शायद दुनिया का पहला उदहारण है, जिस तरह से उनका बलिदान हुआ है जब भी इस बारे में विचार करते हैं तो मन में श्रद्धा का भाव आ जाता है।
राष्ट्र को आगे बढ़ाने का काम किया
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा उन्होंने अपने बलिदान से राष्ट्र को आगे बढ़ाने का काम किया है छोटी आयु में इन वीर बालकों ने धर्म और सत्य के लिए जो साहस दिखाया, वो हम सबके लिए प्रेरणा का स्रोत है। सीएम भजनलाल ने आगे कहा, ‘अत्याचारी शासकों ने उन्होंने झुकाने और धर्म परिवर्तन करने के लिए अनेक प्रलोभन और अत्याचार किए लेकिन इन नन्हें क्रांतिकारियों ने धर्म की रक्षा के लिए मृत्यु को गले लगा लिया उनकी शहादत हमें बताती है कि धर्म के मार्ग पर चलने के लिए उम्र नहीं, बल्कि दृढ़ संकल्प और साहस की आवश्यकता होती है।
हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संजोने
सीएम ने आगे कहा, ‘बीजेपी का संकल्प है कि देश की युवा पीढ़ियों को महान वीर बालकों के आदर्श से जोड़े आज का यह कार्यक्रम सिर्फ श्रद्धांजलि का नहीं है, बल्कि हमारी युवा पीढ़ी को उनकी गौरवशाली गाथा को प्रेरित करने का प्रयास भी है। बीजेपी ने हमेशा सिख धर्म और उनकी विरासत का सम्मान किया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वीर बाल दिवस को राष्ट्रीय बाल दिवस घोषित करना, हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संजोने और अपनी आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाने का एक महत्वपूर्ण कदम भी है।
यह भी पढ़ें : 17 बच्चों को मिलेगा राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी सम्मानित
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप