असम में रेल हादसा, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के आठ डिब्बे पटरी से उतरे

Rail accident in Assam : असम के डिबालोंग स्टेशन के पास लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह ट्रेन गुरुवार सुबह अगरतला से मुंबई के लिए रवाना हुई थी। राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी के हताहत होने या गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने जानकारी दी कि सभी यात्री सुरक्षित हैं।
मौके पर पहुंचे रेल अधिकारी
दुर्घटना लुमडिंग डिवीजन के लुमडिंग-बदरपुर हिल सेक्शन में हुई, जब ट्रेन दोपहर करीब 3:55 बजे डिबालोंग स्टेशन पर पटरी से उतर गई। इस घटना में ट्रेन के पावर कार और इंजन समेत 8 डिब्बे प्रभावित हुए। रेलवे अधिकारियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और राहत कार्य शुरू कर दिया।
हेल्पलाइन नंबर जारी
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे जोन के सीपीआरओ ने बताया कि दुर्घटना राहत ट्रेन और चिकित्सा टीम भी जल्द ही घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि रेलवे अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित किया गया है और राहत कार्य तेजी से चल रहा है। उन्होंने यात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबर 03674 263120 और 03674 263126। भी जारी किए हैं.
यात्री हुए चिंतित
इस घटना ने यात्रियों के बीच चिंता का माहौल पैदा किया, लेकिन अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया कि सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। सभी यात्रियों को सुरक्षित निकालने के प्रयास जारी हैं।
यह भी पढ़ें : दीपावली : दीपों की रोशनी से झिलमिल होगा घर आंगन, जानें… घर में कहां-कहां जलाएं दीप
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप