Rahul Gandhi : भाषण के शब्द हटाए गए तो राहुल गांधी ने स्पीकर को लिखी चिट्ठी, ‘भेदभाव समझ से परे…’

Rahul Gandhi : राहुल गांधी ने संसद में बयान दिया। संसद में जबदस्त हंगामा हुआ। अमित शाह ने राहुल गांधी के बयान का विरोध किया। इसी बीच राहुल गांधी के बयान के कुछ शब्द हटा दिए गए। इसके बाद राहुल गांधी ने स्पीकर को चिट्ठी लिखी। उन्होंने कहा कि हर सांसद का अधिकार है कि वो संसद में लोगों से जुड़े मुद्दे उठाए।
राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के भाषण में भी आरोपों की भरमार थी, लेकिन उनकी स्पीच से केवल एक शब्द हटाया गया। इसको लेकर किया गया भेदभाव समझ के परे है। हर सांसद का अधिकार है कि वो संसद में लोगों से जुड़े मुद्दे उठाए। इसको ध्यान में रखते हुए ही मैंने अपना भाषण दिया था। पीएम नरेंद्र मोदी की दुनिया में सच्चाई को मिटाया जा सकता है, हकीकत में नहीं
संसद में राहुल गांधी ने बयान दिया था
राहुल गांधी ने कहा था कि अभयमुद्रा कांग्रेस का प्रतीक है। अभयमुद्रा निर्भयता का संकेत है, आश्वासन और सुरक्षा का संकेत है, जो भय को दूर करता है और हिंदू, इस्लाम, सिख धर्म, बौद्ध धर्म और अन्य भारतीय धर्मों में दैवीय सुरक्षा और आनंद प्रदान करता है। हमारे सभी महापुरुषों ने अहिंसा और भय ख़त्म करने की बात की है, लेकिन, जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं। वे केवल हिंसा, नफरत, असत्य की बात करते हैं।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप