Rahul Gandhi: राजनाथ सिंह का फोन खड़गे जी को आया…राहुल गांधी ने बीजेपी पर लगाया आरोप, कहा -“हमारे नेता का अपमान हो रहा”

Rahul Gandhi: संसद का सत्र चल रहा है। ऐसे में राहुल गांधी का बड़ा बयान आया है। स्पीकर और डिप्टी स्पीकर को लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी और बीजेपी पर आरोप लगाया है। उन्होंने मंगलवार को बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम मोदी विपक्ष से सहयोग मांग रहे हैं, लेकिन हमारे नेता का अपमान हो रहा है।
राहुल गांधी ने कहा कि आज अखबार में लिखा है कि पीएम मोदी ने कहा है कि विपक्ष को सरकार के साथ रचनात्मक सहयोग करना चाहिए। राजनाथ सिंह ने मल्लिकार्जुन खरगे को फोन किया और उन्होंने उनसे स्पीकर को समर्थन देने को कहा। पूरे विपक्ष ने कहा कि हम स्पीकर का समर्थन करेंगे, लेकिन परंपरा यह है कि डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को दिया जाना चाहिए। राजनाथ सिंह ने कहा कि वह मल्लिकार्जुन खरगे को वापस बुलाएंगे, लेकिन उन्होंने अभी तक ऐसा नहीं किया है। पीएम मोदी विपक्ष से सहयोग मांग रहे हैं, लेकिन हमारे नेता का अपमान हो रहा है।
इसी मुद्दे पर कांग्रेस ने एक्स पर किया पोस्ट
कांग्रेस ने एक्स पर किया पोस्ट लिखा, कल शाम राजनाथ सिंह जी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को फोन किया और अनुरोध किया कि आप हमारे स्पीकर को समर्थन दें। इस पर खरगे जी ने पूरे विपक्ष की तरफ से कहा कि हम स्पीकर को समर्थन देंगे, लेकिन डिप्टी स्पीकर विपक्ष का हो, लेकिन अभी तक राजनाथ सिंह जी ने खरगे जी को कोई जवाब नहीं दिया है।
ये भी पढ़ें : Weather Update: दिल्ली में अगले पांच दिनों तक होगी बारिश, गुजरात समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप