Rahul Gandhi: अमित शाह पर बोल फिर फंसे राहुल गांधी, मानहानि केस में कोर्ट ने किया तलब

amit-shah-rahul-gandhi

amit-shah-rahul-gandhi

Share

Rahul Gandhi: तेलंगाना चुनाव से पहले खूब प्रचार प्रसार में जुटे कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी अब जल्द ही एक और बड़ी मुसीबत में फंसने वाले है। लगभग 5 साल पहले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान देश के गृह मंत्री अमित शाह को दिए गए एक आपत्तिजनक बयान पर उन्हें सुल्तानपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने 16 दिसंबर को तलब किया हैं।

BJP नेता ने अगस्त 2018 में दायर की थी याचिका

यानी मोदी सरनेम मामले के बाद एक बार फिर से राहुल गांधी पर मानहानि का मुकदमा दायर हो चुका है। बता कि करीब 5 साल पहले सुल्तानपुर से बीजेपी नेता विजय मिश्रा ने सिविल कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाया था। जहां 5 साल चले इस मामले में राहुल गांधी को तलब करने की सुनवाई पिछले दिनों ही पूरी हो गई थी। जिसके बाद अब सुल्तानपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट के आदेश पर राहुल गांधी को 16 दिसंबर को पेश होना है।

केंद्रीय गृह मंत्री पर दिया था ये बयान

जानकारी के मुताबिक बीजेपी नेता विजय मिश्र के वकील संतोष पाण्डेय की माने तो राहुल गांधी ने 2018 के कर्नाटक चुनाव के दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में गृह मंत्री अमित शाह को हत्या आरोपी बताया था. इसी को लेकर विजय मिश्र ने सिविल कोर्ट में मानहानि केस का मुकदमा दाखिल किया था।

मोदी सरनेम पर टिप्पणी कर चली गई थी सांसदी

गौरतलब है कि 2018 के कर्नाटक चुनाव के दौरान ही राहुल गांधी ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मोदी सरनेम को लेकर टिप्पणी की थे, जिसमें गुजरात की सुरत कोर्ट से उन्हें दोषी मानते हुए 2 साल की सजा सुनाई थी। राहुल गांधी की सांसद की सदस्यता चली गई थी, हालांकि सुप्रीम कोर्ट जाने पर देश के CJI ने ये राहुल की सांसदी को बहाल कर दिया था। जहां अभी भी इस केस में सुनवाई चल रही है।

 ये भी पढ़ें – https://hindikhabar.com/state/chhattisgarh-chunav-2023-congress-will-give-special-training-to-its-agents-and-workers-before-counting-of-votes-news-in-hindi/

FOLLOW US  ON – https://twitter.com/HindiKhabar

अन्य खबरें