Punjab : स्पीकर संधवां ने कुलदीप सिंह काला ढिल्लों को विधायक के रूप में शपथ दिलाई

Punjab

Punjab

Share

Punjab: पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने आज बरनाला विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक श्री कुलदीप सिंह काला ढिल्लों को विधायक के रूप में शपथ दिलाई। इसकी जानकारी देते हुए पंजाब विधानसभा के एक प्रवक्ता ने बताया कि स्पीकर ने नवनिर्वाचित विधायक का स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।

पारिवारिक सदस्य और समर्थक मौजूद

उल्लेखनीय है कि नवनिर्वाचित विधायक के साथ उनके पारिवारिक सदस्य और समर्थक भी मौजूद थे। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता और विपक्ष के नेता श्री प्रताप सिंह बाजवा, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद श्री अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, पूर्व मंत्री श्री बलवीर सिंह सिद्धू, श्रीमती अरुणा चौधरी के अलावा पंजाब विधानसभा के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : साइबर सुरक्षा को मजबूत करने की ओर बड़ा कदम, सरकार रखेगी मोबाइल ट्रैफिक पर पैनी नजर

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप