Press Conference : ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले गौतम गंभीर ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, रोहित और कोहली को लेकर क्या बोले ?

Press Conference : ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने से पहले गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया के सवालों के जवाब दिए। गौतम गंभीर ने रोहित और कोहली का सपोर्ट किया। उन्होंने कहा कि रोहित और विराट कोहली के फॉर्म को लेकर कोई चिंता नहीं है। उन्होंने अतीत में अविश्वसनीय रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है।
उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा के बारे में अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है. उम्मीद है कि वह उपलब्ध होंगे. सीरीज शुरू होने से पहले आपको सब कुछ पता चल जाएगा. रोहित शर्मा के उपलब्ध न होने पर केएल राहुल और अभिमन्यु ईश्वरन हमारे लिए ओपनिंग विकल्प हैं. मैं आपको प्लेइंग-11 के बारे में नहीं बता सकता, हम बेस्ट कॉम्बिनेशन के साथ उतरेंगे. बुमराह उप-कप्तान हैं. इसलिए रोहित की अनुपस्थिति में वह निश्चित रूप से कप्तान होंगे।
उन्होंने कहा कि केएल राहुल ओपनिंग कर सकते हैं, वह नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं, वह नंबर 6 पर भी बल्लेबाजी कर सकते हैं. यह अच्छी बात है, बहुत सारे खिलाड़ी ऐसे विकल्प नहीं दे सकते हैं।
‘रोहित और विराट कोहली के फॉर्म को लेकर कोई चिंता नहीं है’
गौतम गंभीर ने कहा कि रोहित और विराट कोहली के फॉर्म को लेकर कोई चिंता नहीं है. उन्होंने अतीत में अविश्वसनीय रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने भारतीय क्रिकेट को बहुत कुछ अचीव किया है और वो भविष्य में भी ऐसा करेंगे. पिछली सीरीज में जो हुआ उसके बाद ड्रेसिंग रूम में काफी भूख है।
भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल,अभिमन्यु ईश्वरन, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर रिजर्व खिलाड़ी की बात करें तो खलील अहमद. मुकेश कुमार, नवदीप सैनी
सपा माफिया और अपराधियों का प्रोडक्शन हाउस, अखिलेश इसके CEO और शिवपाल ट्रेनर : CM Yogi
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप