सपा माफिया और अपराधियों का प्रोडक्शन हाउस, अखिलेश इसके CEO और शिवपाल ट्रेनर : CM Yogi
CM Yogi to Samajwadi Party : फूलपुर विधानसभा सीट पर प्रचार करने पहुंचे यूपी के सीएम योगीआदित्यनाथ ने सपा पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी माफिया और अपराधियों को पालने का प्रोडक्शन हाउस बन गई है। जहां से दुर्दांत अपराधी, दुर्दांत माफिया और दुर्दांत दुष्कर्मी पैदा होता है… इसके CEO अखिलेश यादव हैं… इनका ट्रेनर शिवपाल यादव है.
‘यह नारीशक्ति, नारी जागरण और नारी सम्मान का धाम’
योगी आदित्यानथ ने कहा कि यह नारीशक्ति, नारी जागरण और नारी सम्मान का धाम है. सपा के लोगों ने तो यहां भी नहीं छोड़ा. देख सपाई, बिटिया घबराई. अयोध्या में एक निषाद बिटिया के साथ इन सपा नेता मोइन खान ने क्या बर्ताब किया. इस पर कार्रवाई से सपा ने जमीन आसमान एक कर दिया. कन्नौज में भी सपा नेता ने एक बेटी के साथ इसी तरह का व्यवहार है. समाजवादी पार्टी माफिया और अपराधियों को पालने का प्रोडक्शन हाउस बन गई है। जहां से दुर्दांत अपराधी, दुर्दांत माफिया और दुर्दांत दुष्कर्मी पैदा होता है… इसके CEO अखिलेश यादव हैं… इनका ट्रेनर शिवपाल यादव है.
‘अब स्वयं विकास इसके पास आता है’
उन्होंने कहा कि ये किसी के नहीं हुए, जहां जाएंगे पूरी संपत्ति हड़प लेंगे. गरीब को उजाड़ देंगे. कमजोरों पर अत्याचार करेंगे. बेटी और बहन की इज्जत पर हाथ डालने का काम करेंगे. उन्होंने कहा फर्क साफ है. आज एनडीए की डबल इंजन की सरकार केंद्र और राज्य में काम कर रही है. अब हमारा विंध्य क्षेत्र विकास के लिए हाथ नहीं फैलाता है. अब स्वयं विकास इसके पास आता है.
‘मिर्जापुर की पहचान मां विंध्यवासिनी धाम के भव्य कोरिडोर से हो रही’
कहा कि पहले यह क्षेत्र खनन माफिया और भू माफियाओं के नाम से पहचाना जाता था. आज मिर्जापुर की पहचान मां विंध्यवासिनी धाम के भव्य कोरिडोर से हो रही है. मिर्जापुर का अपना मेडिकल कॉलेज है. यहां मां विन्ध्यवासिनी के नाम पर एक विश्वविद्यालय की स्थापना भी हो चुकी है. यह आपके अच्छे जनप्रतिनिधि चुनने का नतीजा है.
यह भी पढ़ें : Bihar : ‘उसने मां का पुतला बनाया, उसमें सुई चुभाकर जादू बाण से मां को मारा इसलिए उसे मौत के घाट उतारा’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप