Bihar : ‘उसने मां का पुतला बनाया, उसमें सुई चुभाकर जादू बाण से मां को मारा इसलिए उसे मौत के घाट उतारा’
Murder due to Superstition : बिहार के किशनगंज में अंधविश्वास के चलते मर्डर की एक घटना सामने आई है. यहां एक तांत्रिक की कुछ लोगों ने मिलकर हत्या कर दी. आरोपियों का कहना है कि तांत्रिक उनसे दो लाख रुपये मांग रहा था. न देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा था. तांत्रिक ने एक पुतला बनाकर और उसमें सुइंया चुभाकर जादू बाण से उनकी मां को मारा था. अब पूरे परिवार पर मौत का खतरा मंडरा रहा था. इसलिए उसे मारने का फैसला लिया.
दो नवंबर को बरामद हुआ था शव
बता दें कि दो नंवबर को पुलिस ने बांसबाड़ी में एक युवक का शव बरामद किया. युवक का गला रेतकर हत्या की गई थी. युवक की पहचान सतीश चौपाल के नाम से हुई. बताय गया कि वो एक तांत्रिक था. शव के पास से ही पुलिस ने एक धारदार कचिया, मोबाइल और गमछा भी बरामद किया.
तकनीकी अनुसंधान के आधार पर आरोपियों तक पहुंची पुलिस
इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. तकनीकी अनुसंधान के आधार पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया जोकि रिश्त में पिता और पुत्र थे. आरोपियों की पहचान मोहन लाल चौपाल और उसके दो बेटे करण कुमार और धीरेन कुमार के रूप में हुई. इसके बाद पुलिस ने उनसे पूछताछ की. पूछताछ में तीनों ने चौंकाने वाली बात बताई.
बताया… क्यों की हत्या
आरोपियों का कहना था कि मृतक सतीश काला जादू जानता था. उसने एक पुतला बनाकर उसमें जादू बाण चुभाए और उनकी मां की हत्या कर दी. इसके बाद सतीश उनसे दो लाख रुपये मांगने लगा और न देने पर काले जादू से परिवार को जान से मारने की धमकी देने लगा. ऐसे में परिवार के लोगों ने उसे जान से मारने का प्लान बनाया.
आरोपियों के खिलाफ मामला किया दर्ज
इसके बाद उसे दो लाख रुपये का लालच देकर सुनसान जगह बुलाया. इसके बाद बांसबाड़ी ले जाकर उसकी हत्या कर दी. इस दौरान तांत्रिक ने बचने की कोशिश की. इसी दौरान चली हाथापाई के चलते आरोपियों का मोबाइल, हथियार और गमछा वहां छूट गया. अब पुलिस ने मृतक की पत्नी को बुलाकर मामले में आरोपियों के खिलाफ तहरीर ली है.
यह भी पढ़ें : UP : एक घर, तीन लाशें… ट्रिपल मर्डर से बिजनौर में सनसनी, हत्याओं की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप