Bihar: सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत पर CM नीतीश ने जताया दुःख
CM expressed grief: मुख्यमंत्री ने भागलपुर जिले के घोघा थाना क्षेत्र में हुये सड़क हादसे में 06 लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भागलपुर जिले के घोघा थाना क्षेत्र में गिट्टी लदे ट्रक के स्कार्पियो गाड़ी पर पलट जाने के कारण 6 लोगों की हुई मौत पर दुःख जताया है.
मुख्यमंत्री ने कहा है कि यह घटना अत्यंत दुखद है। मुख्यमंत्री ने घटना में घायल लोगों के समुचित इलाज का निर्देश दिया है शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
यह भी पढ़ें: Bihar: बीजेपी विधायक की गाड़ी रोकी, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप