राष्ट्रपति ने कोलकाता कांड को बताया दर्दनाक और खौफनाक, बोलीं… ‘बस अब बहुत हो चुका’

President on Kolkata Kand : महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों पर महामहिम ने नाराजगी जाहिर की है. बंगाल की घटना पर भारत की राष्ट्रपति ने इस घटना को दर्दनाक और खौफनाक बताया. कहा कि बस अब बहुत हो चुका है.
‘घटना भयभीत करने वाली’
एक मीडिया हाउस से बात करते हुए राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने कहा कि बस अब बहुत हो चुका है. उन्होंने बंगाल की घटना पर कहा कि यह घटना भयभीत करने वाली अत्यंत दुखद और दर्दनाक है. उन्होंने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुए कांड पर कहा कि यह बलात्कार और बर्बर हत्याकंड हताशा से उपजा है. उन्होंने इसे भयभीत करने वाला बताया.
‘सभ्य समाज में अत्याचार की जगह नहीं’
इस दौरान राष्ट्रपति ने कहा कि किसी भी सभ्य समाज में बहन-बेटियों पर ऐसे अत्याचार की जगह नहीं है. वहीं उन्होंने कहा कि जब सभी इस घटना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं तो ऐसे में आरोपी कहीं छिपे हुए थे.
‘ईमानदार और निष्पक्ष आत्मनिरीक्षण की जरूरत’
उन्होंने समाज को ईमानदार और निष्पक्ष आत्मनिरीक्षण की जरूरत बताई. वहीं उन्होंने इस समय को समाज से कुछ कठिन सवाल पूछने वाला समय भी बताया.
‘निर्भया कांड का भी किया जिक्र’
वहीं निर्भया कांड का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि 12 साल बाद भी समाज में कई बलात्कार की घटनाएं देखने को मिलीं जो कि शर्मनाक है. यह चौंकाने वाला भी है. उन्होंने कहा कि ऐसे मानसिक विकृत अपराधी महिलाओं को हर पहलू से कमतर आंकते हैं, चाहें वह बल, बुद्धि, सक्षमता कुछ भी हो. उन्होंने इसे निंदनीय बताया.
यह भी पढ़ें : Bihar : हिंदुओं के गांव पर वक्फ बोर्ड का दावा, ‘जमीन हमारी…, 30 दिन में करें खाली’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप