Prayagraj: विकलांग लोगों का होगा सामूहिक विवाह, ये बाते हैं बड़ी खास

This image is for reference purpose only.
Prayagraj: प्रयागराज (Prayagraj) में 18 फरवरी को एक अनूठा सामूहिक विवाह का कार्यक्रम होने जा रहा है।आपको बता दें कि इसमें शहरवासियों की मदद से कई विकलांग लोग शादी के बंधन में बांधेंगे और एक नए जीवन की शुरुआत करेंगे।
इस कार्यक्रम को 15 वर्ष हो गए हैं। ये आयोजन इस मायने में अनूठा है कि बारात दूल्हे के बजाय दुल्हन पक्ष द्वारा लाई जाएगी। कार्यक्रम के संयोजक श्रीनारायण यादव (Srinarayan Yadav) ने पीटीआई (PTI) ने हवाले से बताया कि इस वर्ष स्वराज दिव्यांगजन सेवा परिवार द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है और ये राजश्री टंडन सेवा केंद्र (Rajshri Tandon Seva Kendra), बैंक रोड के प्रांगण में होगा। जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम के दौरान 12 दिव्यांग जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे।
यादव ने कहा कि आम जनता के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम के तहत पिछले 15 वर्षों में कुल मिलाकर लगभग 350 दिव्यांगों का विवाह हो चुका है। शहर और बाहर के लोगों द्वारा नवविवाहितों को गृहस्थी का सामान उपहार में देने की परंपरा है। यादव ने कहा कि व्यवसाय चलाने वाले लोग आगे आते हैं और जोड़े को नया जीवन शुरू करने में मदद करने के लिए अपने लेख दान करते हैं।
Prayagraj कार्यक्रम में ये होंगे अतिथि
मसलन हर साल सलीम शेरवानी की तरफ से ऐसे हर जोड़े को सिलाई मशीन, चौक के कुलदीप भैया की ओर से अलमारी और इनर व्हील क्लब की ओर से एक बेड दिया जाता है। समारोह के लिए अतिथि गृह की व्यवस्था लोक सेवक मंडल (Lok Sevak Mandal) के राजकुमार चोपड़ा (Rajkumar Chopra) ने की है।
समारोह पारंपरिक तरीके से जोड़ों के विश्वासों के अनुरूप आयोजित किया जाता है। यादव ने कहा कि शादी से एक दिन पहले हल्दी समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें न्यायमूर्ति विजयलक्ष्मी (Justice Vijayalakshmi) मुख्य अतिथि होंगी। हिंदू जोड़ों का निकाह श्री प्रकाश जी (छोटे महाराज जी) पंडित करेंगे, जबकि मुस्लिम जोड़ों का निकाह इदरेश रजा मिस्बाही करेंगे।
यादव ने कहा कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति नीरज तिवारी (Justice Neeraj Tiwari of Allahabad High Court) विवाह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी (Rajya Sabha MP Imran Pratapgarhi) भी बतौर गेस्ट शामिल होंगे।
राष्ट्रीय स्तर पर दिव्यांगों के लिए काम करने वाली कई हस्तियां जैसे जम्मू-कश्मीर के वीरेंद्र लंगू, महाराष्ट्र के मनोज शशिकांत पटवारी, उत्तराखंड के तनवीर आलम, लखनऊ के विष्णुकांत मिश्रा, दिल्ली के डॉ. देशराज और प्रयागराज की कविता यादव त्रिपाठी को इस अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। यादव ने कहा कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अधिवक्ता सुभाष राठी के सहयोग से आयोजन की शुरुआत की गई।