विदेश

शक्तिशाली तूफान ‘कोइनू’ ने ताइवान में मचाया कहर, सरकार आई टेंशन में

ताइवान सरकार की बढ़ी समस्याएं। एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, टाइफून कोइनू के आने की आशंका को देखते हुए ताइवान ने बुधवार को उड़ानें रद्द कर दीं और अपने दक्षिणी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में स्कूल बंद कर दिए। बता दें कि द्वीप पर एक महीने में आने वाला यह दूसरा बड़ा तूफान है। बताया जा रहा है कि ताइवान में तूफान तेज हवाओं और भारी बारिश का कारण है। इसका प्रभाव ताइवान, उत्तरी फिलीपींस और दक्षिणपूर्वी चीन पर भी है।

96 नौका यात्राएं भी रद्द कर दी गई

ताइवान में भारी तूफान ने सरकार को परेशान कर दिया है। नागरिक उड्डयन प्रशासन ने बताया कि बुधवार को ताइवान के हवाई अड्डों पर कम से कम 93 उड़ानें रद्द कर दी गईं। Central News Agency ने बताया कि समुद्री और बंदरगाह ब्यूरो ने 96 नौका यात्राएं रद्द कर दी हैं। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि बुधवार या गुरुवार की सुबह ताइवान के दक्षिणपूर्वी भाग में तूफान आ सकता है।

टाइफून हाइकुई ने भी ताइवान सरकार की चिंता बढ़ा दी

बता देंम कि इससे पहले पिछले महीने टाइफून हाइकुई ने ताइवान में दस्तक दी थी। तूफान के आने से पहले भी घरेलू उड़ानें रद्द कर दी थीं। साथ ही तूफान आने से पहले ही लगभग 3,000 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया दिया गया था।

टाइफून हाइकुई तूफान के कारण भारी बरसात हुई, जिससे लोगों को नुकसान हुआ। उस समय दो सौ से अधिक घरेलू उड़ानें रद्द कर दी गईं। राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन ने खुद हाइकुई को लेकर चेतावनी दी थी और ताइवान को सतर्क रहने को कहा था।  2019 में टाइफून बाइलू था ताइवान में आने वाला अंतिम बड़ा तूफान, जो हाइकुई से पहले आया था। इसमें एक व्यक्ति मर गया था।

ये भी पढ़ें:जापान में आया भूकंप, 6.6 की थी तीव्रता, जारी सुनामी की चेतावनी

Related Articles

Back to top button