शैतान की तरह दिखता है ये पक्षी, खूबियां अनोखी, ऐसी आवाज सुनकर खड़े हो जाएंगे रोंगेट!

Potoo Bird This bird looks like a devil Unique qualities, you will get goosebumps after hearing such a voice!

Potoo Bird This bird looks like a devil Unique qualities, you will get goosebumps after hearing such a voice!

Share

Potoo Bird: 

कुदरत में हर जीव अपने आप में बड़ा ही अद्भुत है. उनमें ऐसी खूबियां (Potoo Bird) पाई जाती हैं, जो उनको दूसरों से अलग बनाती हैं l ऐसा ही एक पक्षी है पोटू (Potoo), जो देखने में किसी शैतानी जीव की तरह दिखता है l ये पक्षी अपनी ‘भूतिया कॉलों’ के लिए जाने जाते हैं, इसलिए इन्हें घोस्ट बर्ड्स (Ghost Birds) भी कहा जाता है l रात्रिचर (Potoo Bird) उल्लू की तरह दिखने वाला ये पक्षी ऐसी आवाज निकालता है, जिसे सुनकर आपके रोंगेट खड़े हो जाएंगे! इस पक्षी में और भी ऐसी कई खूबियां पाई जाते हैं, जो इसे सबसे अनोखा बनाती हैं lअब इस पक्षी का एक वीडियो वायरल हो रहा है l

You May Also Like

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर ये वीडियो  @gunsnrosesgirl3 नाम की यूजर ने पोस्ट किया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि ये पक्षी दिखने में कैसा लगता है l यह वीडियो महज 30 सेकंड का है l

कहां पाए जाते हैं ये पक्षी? 

abcbirds.org की रिपोर्ट के अनुसार, पोटू बर्ड्स मैक्सिको, मध्य और दक्षिण अमेरिका और कैरेबियन में पाई जा सकती हैं l इस पक्षी की सात प्रजातियां होती हैं l प्रजाति के आधार पर पोटू बर्ड आठ इंच से लेकर दो फीट से भी कम लंबे हो सकते हैं l बड़ी आंखों के अलावा, इन पक्षियों की प्रमुख विशेषताओं में बड़े सिर, छोटी गर्दन, लंबा शरीर और छोटी, घुमावदार चोंच शामिल हैं l 

यह भी पढ़ें-http://MP News: शिप्रा नदी में कान्ह नदी का गंदा पानी मिलने से रोका जाए, मुख्‍यमंत्री के अधिकारियों को निर्देश


वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर @MarekJackowskiPhotographer नाम के यूजर ने इस पक्षी की आवाज का वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें आप कॉमन पीटू बर्ड की आवाज को सुन सकते हैं कहा जाता है कि रात के समय जब ये पक्षी आवाज करता है, तो लोगों को उसकी आवाज घोस्ट (Ghost) की तरह लगती है l यकीन मानिए रात के समय जब आप इस पक्षी की आवाज को सुनेंगे तो डर के मारे आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे!

You May Also Like

छलावरण करने में होता है माहिर

पोटू रात्रिचर होते हैं और इनके पंख ग्रे और ब्राउन रंग के होते हैं, जो उन्हें अपने परिवेश के साथ घुलने-मिलने में मदद करते हैं l दिन के दौरान, आप उन्हें खुद को बचाने के लिए छलावरण (Camouflage) का उपयोग करते हुए, पेड़ों पर बैठे हुए पा सकते हैं l अगर ये पक्षी पेड़ों के बीच में बैठ जाएगा, तो यकीन मानिए पहली नजर में आप इसको पहचान नहीं पाएंगे l पोटू मांसाहारी होते हैं और बड़े उड़ने वाले कीड़े, जैसे बीटल, झींगुर, टिड्डे और कैटिडिड खाते हैं l वे कभी-कभी चमगादड़ और पक्षियों को भी खाते हैं l

Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप