Advertisement

Ponniyin Selvan -1 ने बॉक्‍स ऑफिस पर मचाया धमाल,  78 करोड़ की ग्रैंड ओपनिंग

Share
Advertisement

मणिरत्‍नम की ‘पोन्‍न‍ियिन सेल्‍वन पार्ट-1’ ने पहले दिन बमफाड़ कमाई है। बदा दें कि फिल्‍म ने वर्ल्‍डवाइड 78 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन किया है, जिसमें सबसे ज्‍यादा कमाई तमिल वर्जन से हुई है। चियान विक्रम, ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन, जयम रवि, कार्ति और तृषा कृष्‍णन जैसे सितारों से सजी इस ग्रैंड पीरियड फिल्‍म ने शुक्रवार को वर्ल्‍डवाइड 78 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस तरह यह 2022 में कॉलीवड की सबसे बड़ी फिल्‍म बन गई है। इसे पांच भाषाओं में बनाया गया है।

Advertisement

हिंदी के दर्शकों ने ओपनिंग डे पर फिल्‍म में बहुत ज्‍यादा रुचि नहीं दिखाई है और इस कारण इसने हिंदी में शुक्रवार को सिर्फ 2 करोड़ रुपये की कमाई की है। लेकिन दूसरी तरफ सबसे ज्यादा कमाई तमिल भाषा में हुई है। इस फिल्‍म की कहानी चोल राजवंश के शासन काल पर आधारित है। ट्रेड एनालिस्‍ट मनोबल विजयबालन के मुताबिक, राज्‍य में पहले ही दिन फिल्‍म ने 25.86 करोड़ रुपये का Box Office Collection किया है। जबकि विदेशों में फिल्‍म ने पहले दिन 34.25 करोड़ रुपये की कमाई की है।

हिंदी भाषा में फिल्म ‘विक्रम वेधा’ से पीछे

इस फिल्‍म ने कमल हासन की ‘विक्रम’ की कमाई के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। ‘विक्रम’ ने ओपनिंग डे पर देश में 33 करोड़ रुपये और वर्ल्‍डवाइड 54 करोड़ रुपये की कमाई की थी। बता दें कि शुक्रवार को बॉक्‍स ऑफिस पर हिंदी में ‘पोन्‍न‍ियि‍न सेल्‍वन पार्ट-1’ के साथ ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की ‘विक्रम वेधा’ भी रिलीज हुई है। ‘विक्रम वेधा’ ने पहले दिन हालांकि उम्‍मीद से कम कमाई की है, अब ऐसे में हिंदी फिल्मों को आगे भी ज्यादा मेहनत करने की जरुरत पड़ सकती है।

शनिवार और रविवार को फिल्‍म की कमाई अभी और बढ़ने की उम्‍मीद है। सबसे दिलचस्‍प बात यह है इस फिल्‍म की पहले दिन की एडवांस बुकिंग भी तगड़ी हुई है। वहीं रिलीज से पहले ही इस फिल्‍म ने शुक्रवार, शनिवार और रविवार की एडवांस बुकिंग से 17 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। इस फिल्म का बजट करीब 500 करोड़ बताया जा रहा है, और इस फिल्म का म्यूजिक एआर रहमान ने दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *