उदयनिधि स्टालिन के विवादित बयान पर रविशंकर प्रसाद ने साधा निशाना, कहा- ‘सनातन धर्म का खुला अपमान’

उदयनिधि स्टालिन के विवादित बयान पर रविशंकर प्रसाद ने साधा निशाना, कहा- ‘सनातन धर्म का खुला अपमान’
तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि के सनातन धर्म पर दिए विवादित बयान पर काफी लोग निशाना साध रहे हैं। इसी बीच भाजपा ने कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर निशाना साधा है। भाजपा ने कहा कि उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए गए बयान पर राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव जैसे विपक्षी दलों के नेताओं की चुप्पी चौंकाने वाली है। राहुल गांधी को इस मुद्दे पर बोलना चाहिए लेकिन इस मुद्दे पर राहुल गांधी की चुप्पी चौकाने वाली है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि के सनातन धर्म पर दिए विवादित बयान पर अभी भी बवाल जारी है। भाजपा ने उदयनिधि के बयान पर चुप्पी साधने को लेकर कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा।
रविशंकर प्रसाद ने विपक्ष पर साधा निशाना
भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने अपने बयान में कहा,“राहुल गांधी आपके गठबंधन द्वारा सनातन धर्म का खुला अपमान किया गया है। आप चुप क्यों हैं? आप मंदिर सिर्फ दिखावे के लिए जाते हैं?…यह पूरा ग्रुप (INDIA गठबंधन) वोट के लिए घोर अहिंदू बन सकता है।” भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए बयान पर राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव जैसे नेताओं की चुप्पी चौंकाने वाली है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को इस मुद्दे पर बोलना चाहिए। अपने बयान पर कायम हैं उदयनिधि स्टालिन’ । रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा कि उदयनिधि स्टालिन सनातन धर्म को डेंगू और मलेरिया की तरह खत्म करने के अपने बयान पर कायम हैं। यह सनातन धर्म का बड़ा अपमान है। उन्होंने सवाल किया कि राहुल गांधी, नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और ममता बनर्जी अपने गठबंधन के सहयोगी के बयान पर चुप क्यों हैं?
यह भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/sports/jasprit-bumrah-became-a-father-shared-his-hearts-words-by-sharing-the-post/amp/