MP News: विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू, पहली बार पेश होगा पेपरलेस बजट

Share

MP News:  मध्यप्रदेश में आज से विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है। 1 मार्च को विधानसभा में बजट पेश किया जाएगा। राज्यपाल का अभिभाषण और इसके बाद कार्यमंत्रणा समिति की बैठक होगी। रायपुर में कांग्रेस के अधिवेशन के चलते सर्वदलीय बैठक नहीं हो पाई है। आज कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में स्पीकर गिरीश गौतम दोनों दलों के नेताओं से चर्चा करेंगे।

पहली बार मध्यप्रदेश में पेपरलेस बजट पेश किया जाना है। विधायकों को इसके लिए विधानसभा की ओर से टैबलेट दिए जाएंगे। टैबलेट को चलाने के लिए ट्रेनिंग भी विधानसभा सचिवालय कराएगा। नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने डिजिटल बजट का विरोध करने की बात कही है। उन्होंने कहा, विधानसभा अध्यक्ष से अनुरोध करूंगा कि मध्यप्रदेश में एससी/एसटी, गरीब, पिछड़े तबके के विधायक हैं। उन्हें पूरी तरह से डिजिटल की जानकारी नहीं है। इस तरह की प्रक्रिया, जिसके पक्ष में ज्यादा लोग नहीं हों, उन्हें पेपर न देकर, डिजिटल बजट देना तानाशाही है। कागजों पर जानकारी मिलती, तो इसे लोग पढ़-समझ सकते थे।

भाजपा सरकार ने पूरे प्रदेश का खजाना लूट लिया। कांग्रेस ने इस प्रदेश को बनाया और सजाया था, धन-दौलत जमा की थी, इसे बेचने का काम बड़े पूंजीपतियों को किया जा रहा है। करोड़ों की जमीनों पर भाजपा के लोगों का कब्जा है। सरकार के खिलाफ जो भ्रष्टाचार के मुद्दे हैं, इन पर ताकत के साथ विधानसभा में अपना पक्ष रखेंगे।

मंत्री बोले, ई-बजट से खर्च कम, विधायक भी तकनीक से जुड़ेंगे

नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि ओड़िशा की विधानसभा में अभी ई-बजट आया है, देश की दूसरी विधानसभाओं में भी ई-बजट आ रहा है। धीरे-धीरे तकनीक का हम उपयोग करेंगे। एक टैबलेट पर सारी जानकारी होगी। पहले बजट इतना मोटा होता था कि एक व्यक्ति उठा नहीं सकता था। अब टैबलेट पर होगा, तो इसमें पढ़ लेंगे। इससे वित्तीय खर्च भी कम आएगा। विधायक भी टेक्नोलॉजी से कनेक्ट होंगे।

विधानसभा अध्यक्ष बोले, ये अंतिम बजट, पूरी ताकत लगाएं विधायक

विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा, ई-बजट के लिए विधायकों को टैबलेट दे रहे हैं, ये नवाचार है। ये इस पांच साल का अंतिम बजट है। जैसे मैराथन की अंतिम 100 मीटर की दौड़ में सारी ताकत लगाना पड़ती है, इसी तरह विधायकों से आग्रह है कि इस बार पूरी ताकत लगाएं।

कमलनाथ ने कहा, चुनावी नौटंकी कर रहे शिवराज

कमलनाथ ने कहा, शिवराज चुनावी नौटंकी कर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना पर बोल रहे थे। सदन की कार्यवाही के पहले मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा, कब फार्म भराएंगे, फार्म कब आएंगे, पैसे कब मिलेंगे, ये सब चुनावी नौटंकी है।

विधायक दल की बैठकें भी होंगी

इस बार सत्र शुरू होने के पहले विधायक दलों की बैठकें भी नहीं हो पाईं। कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में नेताओं और विधायकों के व्यस्त होने और इधर बीजेपी के विधायकों के विकास यात्रा में लगे होने के चलते विधायक दल की बैठकें नहीं हो पाईं। आज शाम को कांग्रेस विधायक दल की बैठक हो सकती है।

ये भी पढ़े: MP News: शिवराज सरकार का नया तोहफा, मार्च से लागू होंगी ये बड़ी योजना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *