
Poco Pad 5G के लिए इंतजार हुआ खत्म कंपनी 23 अगस्त को लॉन्च कर रही हैं ये दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा. कंपनी ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी है. इसकी microsite Flipkart पर लाइव हो गई है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स।
क्या है इसके Features
इसमें customers को 12.1 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। Display में 120hz का Refresh Rate के साथ 600 Nits तक की Brightness का फीचर मिलेगा। इसके रियर और फ्रंट दोनों ही साइड में 8 Megapixel का camera दिया गया है।इसको Power देने के लिए इसमें 10,000mAh की Battery दी गई है जो कि 33W की फास्ट Charging के साथ आती है. Tablet के निचले हिस्से में Speaker Grill , USB Type-C पोर्ट और 3.5mm का Audio Jack मिलता है.
Poco Pad 5G कीमत ?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक Tab को 25000 से कम में लॉन्च किया जा सकता है Poco Pad 5G Amazon पर सेल में उपलब्ध होगा
ये भी पढ़ें- WhatsApp पर करना चाहते है DP Hide, तो करें इस फीचर का इस्तेमाल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप