
PM Modi in Maharashtra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार (1 अप्रेल) को मुंबई दौरे पर हैं। यहां पीएम मोदी भारतीय रिजर्व बैंक के 90 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान पीएम समारोह को भी संबोधित करेंगे। बता दें कि इस कार्यक्रम में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और RBI गवर्नर शक्तिकांत दास भी शामिल होंगे।
PM Modi in Maharashtra: 90 साल पहले हुई थी स्थापना
जानकारी के लिए बता दें कि ठीक 90 साल पहले आज के ही दिन RBI की स्थापना हुई थी 2024 में RBI अपने 91वें साल में प्रवेश करने जा रहा है। 2 महीने 28 फरवरी को भी पीएम मोदी महाराष्ट्र के दौरे पर थे। इस दौरान पीएम ने महाराष्ट्र की जनता को बड़ी सौगात दी थी।
देश के सबसे लंबे पुल की दी थी सौगात
पीएम मोदी जनवरी में भी सरकारी प्रोजेक्ट्स के उद्घाटन के चलते महाराष्ट्र के दौरे पर थे। उस वक्त पीएम मोदी सोलापुर गए थे। सोलापुर को पीएम ने कई सरकारी प्रोजेक्ट्स की सौगात दी थी, जिसमें देश का सबसे बड़ा लो-कॉस्ट हाउसिंग प्रोजेक्ट भी शामिल था। वहीं 12 जनवरी को पीएम ने नवी मुंबई में देश के सबसे लंबे पुल अटल सेतु का भी उद्घाटन किया था।
ये भी पढ़ें- UP News: अब ट्रांसजेंडर भी करेंगे मतदाताओं को जागरूक, इंटरनेशनल ट्रांसजेंडर डे पर गोण्डा में हुई पहल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप