PM Modi US Visit : पीएम मोदी प्रौद्योगिकी कंपनियों के CEO से मिले, सेमीकंडक्टर समेत कई मुद्दों पर चर्चा

Share

PM Modi US Visit : पीएम मोदी अमेरिका दौरे पर हैं। ऐसे में उन्होंने Quad शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया। वह भारतीय समुदाय के लोगों से भी मिले। इस दौरान पीएम ने अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनियों के CEO के साथ मीटिंग की। यह मीटिंग न्लट्टे न्यूयॉर्क पैलेस होटल में हुई। इस दौरान AI से लेकर सेमीकंडक्टर पर चर्चा हुई। पीएम मोदी ने कहा कि भारत में 500 मिलियन से ज़्यादा वर्किंग पापुलेशन है, भारत की औसतन आयु 28 साल है। हमारा यूथ स्टीम की पढाई में काफी रुचि ले रहा है।

बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि आज हमारा इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर 150 बिलियन डॉलर से अधिक का है। हमारा लक्ष्य इसे 2030 तक 500 बिलियन डॉलर तक ले जाने का है। इन लक्ष्यों को पाने के लिए हम इंडस्ट्री के साथ जितना सहयोग हो सकता है वह करने के लिए तैयार हैं। भारत में 500 मिलियन से ज़्यादा वर्किंग पापुलेशन है, भारत की औसतन आयु 28 साल है। हमारा यूथ स्टीम की पढाई में काफी रुचि ले रहा है।

Quad की बैठक..

इस बैठक में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, डोब के प्रेसिडेंट और सीईओ शांतनु नारायण, आईबीएम के सीईओ और सीईओ लिसा सु और मॉडर्ना के चेयरमैन नौबार अफेयान शामिल हुए। इसके अलावा पीएम मोदी ने रविवार को Quad में भी हिस्सा लिया। Quad की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इस बैठक में Quad के सदस्यों ने संबोधित किया। इसके साथ ही साउथ चाइना सी समेत अहम मुद्दों पर चर्चा हुई, वहीं एक साझा बयान भी जारी किया गया।

Hezbollah Attack : हिजबुल्लाह ने पेजर अटैक का लिया बदला, इजरायल पर किए ताबड़तोड़ हमले

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप