PM Modi to visit Laos : पीएम मोदी का लाओस दौरा, आसियान – भारत शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

Share

PM Modi to visit Laos :  पीएम मोदी लाओस दौरे पर जाएंगे। यह दो दिवसीय यात्रा है, 10 और 11 अक्टूबर को यात्रा होगी। वह 21वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री की यात्रा इस लिहाज से भी अहम है। इस यात्रा से आसियान देशों के साथ और मजबूत रिश्ते होंगे। विदेश मंत्रालय ने बताया कि दक्षिणी एशिया और पूर्वी एशिया के कुछ देशों का मंच पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन (ईएएस) क्षेत्र में रणनीतिक विश्वास का माहौल बनाने में योगदान देता है।

विदेश मंत्रालय ने बताया कि भारत में इस वर्ष ‘एक्ट ईस्ट’ नीति का एक दशक पूरा हो रहा है। आसियान के साथ संबंध ‘एक्ट ईस्ट’ नीति और हमारे हिंद-प्रशांत दृष्टिकोण का केंद्रीय स्तंभ हैं। दक्षिणी एशिया और पूर्वी एशिया के कुछ देशों का मंच पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन (ईएएस) क्षेत्र में रणनीतिक विश्वास का माहौल बनाने में योगदान देता है।

यह भारत सहित ईएएस में भाग लेने वाले देशों के नेताओं को क्षेत्रीय महत्व के मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करने का अवसर प्रदान करता है।

पीएम मोदी की द्विपक्षीय बैठकें

जानकारी के लिए बता दें कि पीएम मोदी लाओस के सोनेक्से सिफानदोन ने निमंत्रण दिया था। पीएम मोदी लाओस की राजधानी वियंतियाने में रहेंगे। लाओस दक्षिण – पूर्व राष्ट्रों संगठन का अध्यक्ष है। लाओस की मेजबानी में शिखर सम्मेलन हो रहा है। पीएम मोदी द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। शिखर सम्मेलन के सदस्य नेताओं के साथ पीएम मोदी बैठक करेंगे।

चुनाव के नतीजे आने के बाद PM मोदी ने JKNC को दी बधाई, हरियाणा की जनता का जताया आभार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

अन्य खबरें