पीएम मोदी आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सोमनाथ में नए सर्किट हाउस का करेंगे उद्घाटन

Somnath Temple

Prime Minister Narendra Modi

Share

नई दिल्लीः देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज सोमनाथ (Somnath) में नए सर्किट हाउस का उद्घाटन करेंगे। आपको बता दें कि पीएम मोदी सुबह 11 बजे वीडियो कांफ्रेंस के जरिए सर्किट हाउस (circuit house) का उद्घाटन करेंगे।

मालूम हो कि सोमनाथ मंदिर (Somnath Temple) में हर साल लाखों श्रद्धालु दर्शन करने आते है। यह फैसला वहां दर्शन के लिए आने वाले सभी लोगों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। दरअसल, मंदिर से सरकारी सुविधाएं दूर होने के कारण सर्किट हाउस की जरूरत महसूस की जा रही थी।

जानकारी के अनुसार मंदिर के पास स्थित नए भवन को 30 करोड़ से ज्यादा की लागत से बनाया गया है। जिसमें सुइट्स, वीआईपी और डीलक्स रूम सहित कॉन्फ्रेंस रूम, ऑडिटोरियम हॉल की बेह्तरीन सुविधाएं है। यहां इस तरह के इंतजाम किए गए है जिससे हर कमरे से समुद्र का नजारा देखने को मिले।