Uttar Pradeshराजनीति

Pm Modi Road Show: एयरपोर्ट से अयोध्या रेलवे स्टेशन तक रोड शो करेंगे PM मोदी

Pm Modi Road Show: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को रोड शो करने वाले है। यह शो श्रीराम एयरपोर्ट (Shreeram Airport) से अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन (Ayodhya Dham Railway Station) तक का होगा। इस रोड शो की तैयारी जनप्रतिनिधियों और भाजपा संगठन की शनिवार(23 दिसंबर) को होने वाली संयुक्त बैठक में तय की जाएगी। बता दें कि शुक्रवार(22 दिसंबर) की देर शाम भाजपा कार्यालय पर जिला संगठन की बैठक हुई थी। इसमें प्रधानमंत्री मोदी (Pm Modi) की एयरपोर्ट के पास मैदान में होने वाली रैली की रूप-रेखा तैयार की गई।

रैली में दस लाख लोगों को शामिल करने का लक्ष्य

जिलाध्यक्ष संजीव सिंह (Sanjeev Singh) ने जानकारी देते हुए बताया कि 256 शक्ति केंद्रों से कार्यकर्ताओं व समर्थकों को एक-एक बस में लाने-ले जाने की जिम्मेदारी दी जाएगी। इसी तरह 60 महानगरीय केंद्रों तक लोग छोटे चारपहिया वाहनों से यात्रा करेंगे। लक्ष्य है कि इस रैली में लगभग दस लाख लोग भाग लें। जिला अध्यक्ष ने बताया कि पीएम मोदी हवाई अड्डे से अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन तक रोड शो भी कर सकते हैं। इस मामले पर शनिवार को कमिश्नर गौरव दयाल के साथ बैठक होगी। इसमें सभी जनसमुदाय एवं संगठन के पदाधिकारी शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें: UP News: 142 सांसदों के निलंबन को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर किया धरना प्रदर्शन

कमिश्नर गौरव दयाल ने आईजी प्रवीण कुमार और एसएसपी राजकरन नैय्यर के साथ एयरपोर्ट और प्रधानमंत्री द्वारा प्रस्तावित सभा स्थल का दौरा किया। साथ ही रैली में आने वाले लोगों की पार्किंग की जगह की जांच की गई। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। इस दौरान एसपी सिटी मधुबन सिंह समेत अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।

Follow us on: https://www.facebook.com/HKUPUK

Related Articles

Back to top button