PM Modi : पीएम मोदी जाएंगे यूक्रेन, 30 साल बाद भारतीय प्रधानमंत्री का दौरा

PM Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन दौरे पर जाएंगे। 23 अगस्त को यूक्रेन दौरा करेंगे। 30 साल बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री यूक्रेन का दौरा करेंगे। इसके बाद वो पोलैंड के दौरे पर जाएंगे। इस दौरे पर द्विपक्षीय संबंधों पर बात होगी। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत हमेशा से यूक्रेन में युद्ध को सुलझाने के लिए कूटनीति और बातचीत की वकालत करता रहा है।
आपको बता दें कि 21 और 21 अगस्त को पोलैंड जाएंगे। भारतीय समुदाय से बात करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी स्मारक भी जाएंगे, जो ऐतिहासिक स्मारक होते हैं। वहां भी पीएम जाएंगे। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत हमेशा से यूक्रेन में युद्ध को सुलझाने के लिए कूटनीति और बातचीत की वकालत करता रहा है, जिससे स्थायी तौर शांति स्थापित हो सके।
पीएम मोदी के यूक्रेन दौरे को लेकर जेलेंस्की के कार्यालय का बयान है कि हमारे द्विपक्षीय संबंधों के इतिहास में यह किसी भारतीय प्रधान मंत्री की यूक्रेन की पहली यात्रा है. यात्रा के दौरान विशेष रूप से यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के साथ द्विपक्षीय और बहुपक्षीय सहयोग के मुद्दों पर चर्चा होगी. यह भी उम्मीद है कि यूक्रेन और भारत के बीच कई दस्तावेजों पर हस्ताक्षर होंगे।
ये भी पढ़ें : रक्षाबंधन पर PM मोदी ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं, राहुल गांधी ने बहन प्रियंका संग फोटो साझा कर कही ये बात
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप