PM Modi: PM मोदी को पाकिस्तान से मिली बधाई, शहबाज शरीफ ने एक्स पर पोस्ट कर दी शुभकामनाएं

PM Modi: PM मोदी को पाकिस्तान से मिली बधाई, शहबाज शरीफ ने एक्स पर पोस्ट कर दी शुभकामनाएं

Share

PM Modi: नरेंद्र मोदी ने रविवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. इस अवसर पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सोमवार को पीएम मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स के जरिए पीएम मोदी को बधाई दी. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने पर पीएम मोदी को बधाई.”

PM Modi: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को नहीं मिला था निमंत्रण

बता दें कि नरेंद्र मोदी ने रविवार शाम को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बाद पीएम मोदी ही एक ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. पीएम मोदी के इस ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह में ‘पड़ोसी देशों श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जु, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’ और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे शामिल हुए. वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान और चीन को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण नहीं दिया गया था.

ये भी पढ़ें- Bihar: आर्यन मर्डर केस में पुलिस को मिली सफलता, आरोपियों का लालू प्रसाद यादव से यह है रिश्ता

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप