PM MODI : नेशनल स्पेस डे आज, पीएम मोदी ने देशवासियों को दी बधाई, कहा – ‘अंतरिक्ष वैज्ञानिकों की सराहना करने का दिन’

PM MODI : आज नेशनल स्पेस डे है। इसी को लेकर पीएम मोदी ने शुक्रवार को नेशनल स्पेस डे के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी। इस संबंध में उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया। पीएम मोदी ने कहा कि यह हमारे अंतरिक्ष वैज्ञानिकों की सराहना करने का भी दिन है। दरअसल, आज के दिन चंद्रयान 3 मिशन सफलतापूर्वक चांद के दक्षिणी ध्रव पर लैंड किया था।
पीएम मोदी ने देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि पहले नेशनल स्पेस डे पर सभी को बधाई। हम स्पेस सेक्टर में अपने देश की उपलब्धियों को बड़े गर्व के साथ याद कर रहे हैं। यह हमारे अंतरिक्ष वैज्ञानिकों की सराहना करने का भी दिन है। हमारी सरकार ने स्पेस सेक्टर को लेकर कई फ्यूचरिस्टिक फैसले लिए हैं और आने वाले समय में हम और भी ज्यादा फैसले करने वाले हैं।
आज नेशनल स्पेस डे
आपको बता दें कि चंद्रयान 3 की सफलता के बाद आज के दिन को नेशनल स्पेस डे के रूप में मनाया जाता है, वहीं केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने नेशनल डे के अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि एक मील का पत्थर था, चंद्रयान 4 और 5 मिशन इसके बाद आएंगे। उन्होंने आने वाले मिशन के बारे में भी बताया।
पंजाब पुलिस नाभा जेल ब्रेक के मास्टरमाइंड रमनजीत रोमी को हांगकांग से प्रत्यर्पण के बाद भारत लाई
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप