
PM Modi in Srinagar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘विकसित भारत विकसित कश्मीर’ में जनता को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान पीएम ने अपने अगले मिशन की जानकारी दी। पीएम ने श्रीनगर से इस मिशन का ऐलान किया है। इसके साथ ही पीएम ने कमल का कश्मीर से गहरा नाता बताया है। अब वो मिशन क्या है इस पूरी ख़बर में पढ़िए।
PM Modi in Srinagar: अब मेरा अगला मिशन ‘वेड इन इंडिया’- PM
अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, ‘अब मेरा अगला मिशन ‘वेड इन इंडिया’ है। शादी हिंदुस्तान में करो। लोगों को जम्मू-कश्मीर आना चाहिए और अपनी शादियों की मेजबानी करनी चाहिए। लोग शादी के लिए यहां आकर खर्चा करें ताकि यहां के लोगों को भी रोजी-रोटी मिले। दुनिया ने देखा है कि जम्मू-कश्मीर में जी20 का आयोजन कैसे किया गया था।’
‘जम्मू-कश्मीर ने तोड़े पर्यटन के रिकॉर्ड’
पीएम मोदी ने भाषण में आगे कहा कि ‘एक समय था जब लोग कहा करते थे, पर्यटन के लिए जम्मू-कश्मीर कौन जाएगा? आज जम्मू-कश्मीर में पर्यटन सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है। 2023 में 2 करोड़ से ज्यादा पर्यटक यहां आ चुके हैं। अब दुनिया भर से बड़ी-बड़ी हस्तियां भी जम्मू-कश्मीर आ रही हैं।’
जम्मू-कश्मीर का कमल से गहरा नाता- PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, ‘भविष्य में जम्मू-कश्मीर की सफलता की कहानी दुनिया के लिए आकर्षण का केंद्र होगी। यहां की झीलों में हर जगह कमल दिखाई देते हैं। जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन का लोगो भी भी कमल है। क्या यह संयोग है या प्रकृति का संकेत कि भाजपा का चुनाव चिह्न भी कमल है और जम्मू-कश्मीर का कमल से गहरा नाता है।’
‘देश की विंटर स्पोर्टस कैपिटल बन रहा जम्मू-कश्मीर’
पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर के युवाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए हमारी सरकार काम कर रही है। स्कील डेवलेपमेंट से लेकर स्पोर्टस तक में नए अवसर बनाए जा रहे हैं। आज हर जिले में आधुनिक खेल सुविधाएं बनाई जा रही हैं। 17 जिलों में मल्टी परपस इनडोर स्पोर्टस हॉल बनाए जा रहे हैं। अब जम्मू कश्मीर देश की विंटर स्पोर्टस कैपिटल के रूप में उभर रहा है।
ये भी पढ़ें- PM in Jammu-Kashmir: प्रधानमंत्री ने देश को समर्पित की ‘स्वदेश दर्शन’ योजना, जम्मू-कश्मीर को बताया भारत का मस्तक
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप