Uttar Pradesh

मिशन 2022: UP को गंगा एक्सप्रेसवे की सौगात, आज PM मोदी करेंगे शिलान्यास

उत्तर प्रदेश:  देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाहजहांपुर के दौरे पर है। उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी साथ में मौजूद रहेंगे। आपको बता दें कि आज यूपी को पीएम बड़ी सौगात देने जा रहे है। कुछ ही देर बाद PM यूपी को (Ganga ExpressWay) गंगा एक्सप्रेसवे की सौगात देने जा रहे है।

वहीं उ.प्र. के शाहजहांपुर में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से पहले सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए। शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक एस. आनंद ने बताया, “हमारी तैयारियां पूरी हैं। जाम न लगे इसलिए गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था बड़े मैदानों में की गई है। अर्धसैनिक बल भी तैनात है।”

यूपी की जनता को इस (Ganga ExpressWay) से क्या फायदा होगा?

आज जिस (Ganga ExpressWay) गंगा एक्सप्रेसवे का पीएम मोदी शिलान्यास करने जा रहे है वह यूपी का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे माना जा रहा है। यह 594 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे मेरठ से प्रयागराज को जोड़ेगा। इससे लोगों को आने-जाने में सुविधा मिलेगी साथ ही समय की भी बचत होगी।

उत्तर प्रदेश के 12 जिलों-

मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज, से होकर गुजरेगा। इन 12 जिलों के 500 से अधिक गांवों को भी जोड़ेगा।

यह यूपी का सबसे लंबा (Ganga ExpressWay) एक्सप्रेसवे होगा। इस एक्सप्रेसवे की लंबाई 594 किलोमीटर है। एक्सप्रेस वे पर 17 स्थानों पर इंटरचेंज की मिलेगी सुविधा। वहीं गंगा एक्सप्रेसवे में सात रेलवे ओवरब्रिज, 14 बड़े पुल, 126 छोटे पुल, 375 अंडरपास, 9 जन सुविधा कांप्लेक्स, दो टोल प्लाजा और 15 रैंप टोल प्लाजा का निर्माण होगा।

Related Articles

Back to top button